24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की दो घटनाओं को पुलिस ने किया ट्रेस

-पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक नाबालिग, चोरी का सामान किया जब्त

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Amit Mandloi

Aug 19, 2018

chor pakdaya

चोरी का सामान किया जब्त

झाबुआ। इस माह में हुई झाबुआ बस स्टेण्ड पर एक इलेक्ट्रिकल एवं मोबाइल दुकान एवं पारा में एक घर में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 15 दिन के अंदर हुई दोनों घटनाओं में पुलिस को मुखबिर की सूचना का लाभ मिला। दोनों घटनाओं में पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक नाबालिग है। 16 अगस्त को पारा निवासी अनिल कुशवाहा द्वारा अपने गोदरेज अलमारी का लॉक सुधरवाने के लिए दो सिकलीगर लड़के एक की उम्र करीब 20 वर्ष उसके नाबालिग साथी ने अपने घर में रखी गोदरेज का लॉक सुधरवाने के लिए ले ले गया। दोनों ने करीब 1 घंटे तक लाकर सुधारा। लॉक सुधारने के बाद वह अपना मेहनताना लेकर चले गए। करीब 4 घंटे बाद फरियादी को उसकी पत्नी ने गोदरेज को देखा जिसमें रुमाल में बंधा सोने का हार, सोने की चेन , सोने की अंगूठी व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखे। पुलिस चौकी पारा पर रिपोर्ट करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टीम बनाकर पुलिसकर्मी रमेश , वीरेंद्र एराजेंद्र एएवं गुलाब को राजगढ़ रवाना किया। मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ जाकर सतपाल पिता हाकम सिंह निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ को पकड़ा एवं उसके कब्जे से एक सोने का हार ड्राइविंग लाइसेंस व रुमाल तथा उसके नाबालिक साथी से सोने की चैन , सोने की अंगूठी कुल मिलाकर 1 लाख 50 हजार का माल जप्त किया। पुलिस अभिरक्षा में इनसे पूछताछ की जा रही है।
झाबुआ बस स्टेण्ड की घटना
वैष्णव मोबाइल एवं इलेक्ट्रिकल की दुकान बस स्टैंड झाबुआ पर 5 अगस्त को हुई चोरी के बाद दुकान मालिक सुमित पिता जगदीश चौरसिया निवासी बसंत कॉलोनी ने झाबुआ थाने पर रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें 5 अगस्त की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 7 मोबाइल 2 टॉर्च 1 स्पीकर जिनकी कुल कीमत 14हजार 5 सौ रूपये थी, चुरा लिए थे। जिसे अनुसंधान में लेकर पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर एक टीम गठित की क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से इस घटना को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गयी। इस आधार पर संदिग्ध को मुखबिर की सूचना पर संदेह के घेरे में लेकर पूछताछ की गयी। जिसमे गंगा पिता रामलाल मावी निवासी पानकी को राजगढ़ नाके पर पकड़ा एवं कड़ी पूछताछ कर आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए 7 मोबाइल, 2 टोर्च एक स्पीकर जब्त कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।