6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करें किसान

ट्राइजोफॉस 800 मिली प्रति है. 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें तथा ग्रसित पौध अवशेषों को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड़कर निकाल दें

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Aug 02, 2017

jhabua

jhabua

झाबुआ. जिले में इस समय खरीफ फसलों में कीटों, बीमारियों एवं खरपतवार की समस्या देखी जा रही है। इनके निदान के लिए जिले के कृषि विभाग ने किसानों को फसलों पर कीटनाशक के छिड़काव की सलाह दी है।


कृषि विभाग के अनुसार रिमझिम वर्षा की स्थिति में सोयाबीन में पत्तीखाने वाली इल्लीयां लगती है। जिन पर नियंत्रण के लिए क्विनालफॉस 1500 मिली. प्रति हैक्टेयर या इन्डोक्साकार्ब 333 मिली. प्रति हे. का 500 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। इसी प्रकार मक्का में तना छेदक (स्टेम बोरर) कीट के प्रकोप को नियंत्रण करने के लिए फॉरेट 10जी दानेदार दवा के 3-4 दाने प्रति पौधा की पोंगली में डालें। सोयाबीन, मूंग एवं उड़द की फसल में रस चूषक कीट सफेद मक्खी एवं एफिड का प्रकोप होने पर एसीफेट 75 एसपी दवा की 500 ग्राम प्रति हे. या इमीडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. दवा की 125ग्राम प्रति है. के मान से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल पर सिर्फ चक्रभृग (गर्डल बीटल) का प्रकोप होने पर थायक्लोप्रीड 21.7 एस.सी (6 50 मिली. प्रति है.) या ट्राइजोफॉस 800 मिली प्रति है. 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें तथा ग्रसित पौध अवशेषों को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड़कर निकाल दें।
अधिक वर्षा होने एवं खेत में अधिक समय तक पानी जमा रहने के कारण सोयाबीन के खेतों में गर्दनी सडऩ का प्रकोप होने पर इसके बचाव के लिए खेतों से अतिरिक्त पानी के निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही हस्त चलित डोरा चलाएं एवं कार्बेन्डाजिम (1ग्रा. प्रति ली. पानी की दर से) पौधों की जड़ों के पास नोजल रहित स्प्रेयर पंप की सहायता से उपयोग (ड्रेन्चिंग) करें। आने वाले समय में सोयाबीन की फसल पर पत्ती धब्बा तथा एन्थ्रेकनोज नामक बीमारियों के प्रकोप की संभावना है। इनके नियंत्रण के लिए टेबूकोनाझोल सल्फर (पूर्व मिश्रित फफूंदनाशक) (2 ग्राम प्रति लीटर पानी) या थायोफिनेट मिथाइल या कार्बेन्डाझिम (1 ग्राम प्रति लीटर पानी) का छिड़काव करें। सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए (हाथ से निंदाई/डोरा/कुल्पा) या सोयाबीन की खड़ी फसल में बुवाई के 15 दिन बाद अनुशंसित खरपतवारनाशक जैस-क्लोरीम्यरान इथाइल (36 ग्राम प्रति हे) या इमाझेथापायर (1 ली./हे.) या क्विजालोफॉप इथाइल (1ली. प्रति है.) या फेनाक्सीफॉप-पी- ईथाइल (0.75 ली प्रति हेक्ट.) में से किसी एक का 500 लीटर पानी के साथ फ्लेट जेट या फ्लेट फेन नोजल का उपयोग कर समान रूप से खेत में छिड़काव करें।