19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात ले जाई जा रही थी 81 लाख से अधिक कीमत की शराब, जब्त

पिटोल पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Aug 14, 2023

गुजरात ले जाई जा रही थी 81 लाख से अधिक कीमत की शराब, जब्त

गुजरात ले जाई जा रही थी 81 लाख से अधिक कीमत की शराब, जब्त

झाबुआ / पिटोल. पिटोल पुलिस ने सप्ताहभर में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात ले जाई जा रही 81 लाख से अधिक की शराब जब्त की है। मामले में ट्रक चालक करनाराम पिता जयरूपराम रबारी (22) निवासी ग्राम गांधव कला जिला बाडमेर राजस्थान और जोगङ्क्षसह पिता मोहनङ्क्षसह चौहान (28) निवासी ग्राम केरिया जिला सांचौर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
अब उनसे पूछताछ कर ये पता किया जा रहा है कि ये शराब किसकी है और कहां खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मप्र के रास्ते अवैध शराब भरकर सीमावर्ती गुजरात राज्य ले जाई जा रही है। इस पर पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर अपनी टीम के साथ कार्रवाई के लिए निकली। उन्होंने चेङ्क्षकग के दौरान बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम कलाखुंट में संगम ढाबे के सामने ट्रक (आरजे 18 जीए 7419) को रोका। पूछताछ करने पर ड्राइवर ने ट्रक के कंटेनर में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का सामान ले जाना बताया। प्रमाण के बतौर फर्जी दस्तावेज भी दिखा दिए। चूंकि पुलिस की सूचना पुख्ता थी, लिहाजा ट्रक को पिटोल चौकी पर लाया गया। ट्रक की सील तोडऩे पर कंटेनर में तिरपाल के नीचे अवैध शराब का जखीरा भरा मिला। गिनती करने पर अलग अलग ब्रांड की कुल 939 पेटी अवैध शराब निकली। इसकी कीमत 81लाख 20 हजार 400 रुपए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर के साथ प्रधान आरक्षक दिलीप डावर, आरक्षक प्रेमङ्क्षसह बामनिया, अजीतङ्क्षसह, मुकेश, राकेश उईके, हिमांशु चौहान और अनङ्क्षसह भूरिया की अहम भूमिका रही।
मप्र के रास्ते ले जाई जाती है अवैध शराब
सीमावर्ती गुजरात राज्य में शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध है। लिहाजा यहां मप्र के रास्ते बड़े पैमाने पर अवैध शराब खपाने के लिए ले जाई जाती है। चूंकि पिटोल मप्र और गुजरात की सीमा पर स्थित है। ऐसे में शराब तस्कर इस रास्ते का भी उपयोग करते हैं। इससे ये भी साबित हो जाता है कि गुजरात राज्य में किस तरह अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है।