20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक में भरी 1200 पेटी अवैध बीयर पुलिस ने जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई: जब्त बीयर की कीमत 34 लाख 56 हजार रुपए बताई जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Sep 25, 2023

ट्रक में भरी 1200 पेटी अवैध बीयर पुलिस ने जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रक में भरी 1200 पेटी अवैध बीयर पुलिस ने जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ. अवैध शराब परिवहन को लेकर झाबुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक आयशर ट्रक से 1200 पेटी बीयर जब्त की है। इसकी कुल कीमत 34 लाख 56 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आयशर ट्रक (जीजे 34 टी 2166) में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। ऐसे में झाबुआ-कल्याणपुरा रोड पर एक टीम ट्रक के पीछे लग गई। पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। ऐसे में दूसरी टीम ने मेघनगर नाके पर स्टॉपर लगा दिए। ऐसे में चालक को ट्रक रोकना पड़ा। जब जांच की गई तो उसमें बीयर की पेटियां भरी मिली। इसके बाद चालक से दस्तावेज मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में ट्रक कोतवाली ले जाया गया। जहां करीब दो घंटे तक बीयर की पेटियों की गिनती की गई। कुल 1200 पेटी बीयर निकली। इसकी कीमत 34 लाख 26 हजार रुपए बताई गई हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रकाश पिता डुंगरिया चौहान और गिलदार पिता कुमला चौहान दोनों निवासी डोबलाझिरी जिला आलीराजपुर को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

अवैध बीयर परिवहन की जांच की जा रही है
अवैध बीयर कल्याणपुरा क्षेत्र के किसी गांव से भरने की बात सामने आई है। इसे कहां ले जाया जा रहा था, हम उसकी जांच कर रहे हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
टीएस डावर, थाना प्रभारी, झाबुआ