बामनिया. 24 सितंबर को सुरेश पिता धनजी कटारा निवासी गवली मोहल्ला बामनिया रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें बताया कि 18 सितंबर को ग्राम असालियां का रहे वाला राजू पिता प्रेम सिंह निनामा अपनी मोटर साइकिल पर गवली मोहल्ला बामनिया स्थित निर्माणाधीन मकान से तीन तरापे लेकर जाते हुए दिखाई दिया। करीब 20 हजार का सामान चोरी होने की रिपोर्ट की गई। कार्रवाई के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी राजू बघेल, चौकी प्रभारी बामनिया अशोक बघेल के नेतृत्व में चोरी करने वाले राजू पिता प्रेम सिंह निनामा निवासी असालियां को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा चोरी का माल 5000 रुपए में मो. रफीक मंसूरी पिता सफ़ी मोहमद मंसूरी निवासी बामनिया को बेचना कबूल किया गया। आरोपी मो. रफीक से चोरी का खरीदा गया सामान 12 तराफे, एक लोहे की सब्बल, एक घन, चार लोहे की चैनल कीमत करीबन 20,000 रुपए का जब्त किया गया। मामले में सामान खरीदने वाले रफीक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों न्यायालय पेटलावाद पेश किया गया ।