24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव के समय अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वचन दिया था, पूरा नहीं हुआ

अतिथि शिक्षक नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड, मुख्य बाजार नेहरू मार्ग होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

less than 1 minute read
Google source verification
चुनाव के समय अतिथि शिक्षकों को नियमित  करने का वचन दिया था, पूरा नहीं हुआ

चुनाव के समय अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वचन दिया था, पूरा नहीं हुआ

झाबुआ. अतिथि शिक्षकों ने नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डॉ. अभय सिंह खराड़ी को ज्ञापन सौंपा। उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में एकत्रित होने के बाद अतिथि शिक्षक नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड, मुख्य बाजार नेहरू मार्ग होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय पाल सिंह राठौर ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों से 3 माह में नियमित करने का वचन दिया था। इसके लिए समिति का गठन किया। समिति को 3 माह में निराकरण करके सरकार को प्रस्ताव भेजना था, परंतु अभी तक समिति ने नियमितीकरण की मांग का निराकरण नहीं किया। इससे हजारों अतिथि शिक्षक गलत स्थानांतरण नीति के कारण सेवाओं से बाहर हो गए। यदि सरकार 2 सितंबर तक मांगों पर विचार नहीं करती तो 4 सितंबर से सीहोर से पैदल तिरंगा न्याय यात्रा निकालते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भोपाल में शाहजहानी पार्क में उपवास पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों सचिव इंद्रसिंह सिसोदिया, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद बैरागी , जिला उपाध्यक्ष नाहर सिंह राणा, आशीष बसोड़, खापर सिंह परमार, भगवत सिंह राठौर , कमल सिंह ढाकिया , मोहनलाल काग , जावेद खान के सहित डेढ़ हजार शिक्षक उपस्थित हुए।