
file photo
झाबुआ। जिले में एक स्कूल बस की तेज रफ्तार बच्चों की जान पर आफत बन गई। दरअसल स्कूल का बस ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। तभी वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार स्कूल बस सामने खड़ी प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में बस में सवार कई बच्चों के आंशिक रूप से घायल होने की खबर मिल रही है। शुक्र है कि हादसा बहुत बड़ा नहीं हुआ, वरना स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती।
गौरतलब है कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे ग्राम बाचीखेड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ। पेटलावद के एक स्कूल कल्पतरू स्कूल की बस सारंगी से बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में बाचीखेड़ा फाटक पर खड़ी एक निजी यात्री बस में पीछे से घुस गई। दुर्घटना में बस में सवार बच्चों में से 4-5 बच्चों के घायल होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का चालक तेज गति से बस चला रहा था। जिससे वह बस से नियंत्रण खो बैठा और स्कूल बस सामने खड़ी बस से टकरा गई। गनीमत रही कि ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हुआ। घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
Published on:
19 Nov 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
