
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बांधा समां
झाबुआ. स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शुभारंभ अतिथियों में स्कूल के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल भंडारी तथा जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने समां बंाधा। फेंसी ड्रेस में बच्चें अलग-अलग किरदार में सज-संवरकर पहुंचे।
अतिथियों का स्वागत संस्था की शिक्षिकां सिद्धी बैरागी, एकता गोहिल, श्रद्धा नायक, वेरोनिका परमार, स्नेहलता द्विवेदी, प्रीती बाला बिलवाल एवं रानी कामलिया ने किया। फेंसी ड्रेस में बच्चें ने मां सरस्वती, राधा, अखबार, पेड़ आदि बनकर सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। सरस्वती वंदना स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण संस्था की प्रधान अध्यापिका उर्मिला चौहान ने दिया।
वार्षिकोत्सव से बच्चों में छुपी प्रतिभाएं सामने आती है-
स्कूल के व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल भंडारी ने कहा कि स्कूलों में वर्षभर में एक बार होने वाले वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में जिस तरह आप सभी बच्चें पूरे उत्साह और उल्लास के साथ भाग लेते हैं। उसी तरह इस तरह के कार्यक्रम होने के बाद बच्चों को अपना अध्ययन कार्य भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिए, तभी आप भविष्य में आप उच्च पदों पर आसीन होकर परिवार एवं शाला के गौरव में अभिवृद्धि कर सकेंगे।
फिल्मी एवं देशभक्ति गीतों पर किया नृत्य -
विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर 8 वीं तक के बच्चों ने एकल, युगल एवं समूह में फि ल्मी, देशभक्ति एवं धार्मिक भजनों तथा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको में बच्चों के अभिभावकों को रोमांचित एवं आनंदित किया। फैंसी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निशा चौहान एवं नेहा भूरिया ने किया।
Published on:
21 Dec 2019 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
