
शीतला माता मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
उदयगढ़. ग्राम प्रताप फलिया स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर शीघ्र ही एक नए स्वरूप में आकार लेगा। सियाली जागीर ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले रियासतकालीन इस मंदिर से नगर वासियों सहित आसपास के ग्रामीण आदिवासी समुदाय की भी आस्था जुड़ी हुई है। बीते वर्ष चंदा एवं श्रमदान के माध्यम से ग्राम वासियों ने मंदिर की चारदीवारी बनानी शुरू की थी। मंदिर के सामने बनाई गई दीवार बायपास के करीब होने से प्रशासनिक आपत्ति के बाद तोडऩा पड़ी थी। इस बात को लेकर उस समय काफी गर्मागर्मी का माहौल रहा था। विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमरूभाई अजनार, तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ आदि ने नाराज जन समुदाय को भरोसा दिलाया था कि जब भी मंदिर का जीर्णोद्धार होगा, वह पूरा सहयोग करेंगे। आश्वासन से हर्षित ग्रामीणों ने मौके पर ही 2 लाख से अधिक की नकद राशि सहित मंदिर जीर्णोद्धार में लगने वाली सामग्री के लिए आगे आकर अपनी सहमति दी थी।
उदयगढ़ से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर ग्राम प्रताप फलिया में स्थित शीतला माता मंदिर कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। शीतला माता मंदिर में ही दक्षिण मुखी हनुमानजी का भी वास हैं। यहीं से कुछ दूरी पर सियाली जागीर का प्राचीन शंकर मंदिर, मुस्लिम समाज की दरगाह और बोहरा समाज का जाना माना धार्मिक स्थान बुजीमां सद्भावना के साथ आस्था को प्रबल बनाता है। उदयगढ़वासियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग विवाह, ग्रह प्रवेश, जन्मदिन सहित प्रत्येक शुभ कार्य से पहले शीतला माता का पूजन कर उनसे मंगल की कामना करते हैं। दक्षिण मुखी हनुमानजी और बाबा भोलेनाथ के साथ ही भैरव बाबा, सती माता, मोतीजीरा देव, नाग देवता आदि की पूजा भी इसी क्षेत्र में स्थित स्थान पर की जाती है।
उदयगढ़ का नाम पहले था कनास
वर्षों पहले उदयगढ़ यहीं बसा हुआ था और उसे कनास के नाम से जाना जाता था। कनास में आए दिन होने वाली आगजनी की घटना को देवीय प्रकोप मानकर धीरे-धीरे वहां की बसाहट खसकते हुए नए क्षेत्र में आ गई, जिसे उदयगढ़ के नाम से जाना गया। माली समाज की खेती बाड़ी, पुरानी बावडिय़ा प्रताप फलिया में ही मौजूद हंै। आज भी उदयगढ़ के नाम के साथ ब्रेकेट में कनास लिखा जाता है। जोबट के पं.भवानी शंकर शर्मा ने शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार के लिए विधि विधानपूर्वक पूजा संपन्न करवाई। इस अवसर पर आरएसएस के जिला कार्यवाहक राजूभाई टवली, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धन्नालाल राठौड़, व्यापारी प्रकोष्ठ के महेशभाई राठौड़, राजेश जयंत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू भाई मुवेल, युवा मोर्चा जिला मंत्री गौरव जैन, ग्राम तड़वी कलमसिंह मोहनिया, प्रताप सिंह अजनार, पवन राठौड़, भाजपा नेता कैलाश बैरागी आदि शामिल हुए।
Published on:
16 Jun 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
