पेटलावद. पुलिस ने नाम बदलकर ठगी करने वाले आरोपित को पकड़ा है। आरोपित ने राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल सांवरिया बुलाकर इंदौर की दंपत्ति को जमीन दिखाने के बहाने 25 लाख रु. छीन लिए थे।
पुलिस ने बताया कि ठगी के मुख्य आरोपित मोहम्मद अली बोहरा उर्फ मनीष उर्फ संजय शर्मा निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है। 3 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीडि़त जुल्फिकार पिता शब्बीर हुसैन निवासी इंदौर की मनीष उर्फ संजय उर्फ मोहम्मद अली बोहरा से करीब 4 माह पहले इंदौर स्थित उसकी दुकान से दो गैस के चूल्हे खरीदकर ले गया था। इसके बाद मोहम्मद दुकान पर आया और बोला की झाबुआ में जमीन बिकाऊ है। जिसे वह उसे आधे दाम में दिलवा देगा। जमीन दिखाने के बहाने झाबुआ आने को कहा। इसके बाद जुल्फिकार पत्नी सिमरन बैटरीवाला के साथ झाबुआ आ गया। जहां मनीष कार से आया और जमीन बताने के बहाने दोनों को कल्याणपुरा चौराहा पेट्रोल पंप के पास ले गया। जहां उसने जमीन बताई। जमीन किसी बद्रीलाल भूरिया के नाम पर बताई। इसके बाद दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद मोहम्मद अली ने जमीन के पेशगी के डेढ़ लाख रुपए मांगे। 2 नवंबर को जुल्फिकार झाबुआ आ रहा था। तभी मोहम्मद अली उसे कार एमपी 09 बीडी 3375 में रास्ते पर मिल गया। जहां उसने डेढ़ लाख रुपए ले लिए और जुल्फिकार को टोकन के लिए 50 हजार रुपए बद्रीलाल भूरिया के खाते में डालने को कहा। जुल्फिकार ने दिए हुए अकाउंट नंबर में 50 हजार रुपए डाल दिए।
सांवरियाजी बुलाया और लूट लिया
दंपती को मोहम्मद अली ने तेइस लाख रुपए लेकर राजस्थान के सांवरियाजी बुलाया। जहां मोहम्मद अली ने उनकी गाड़ी साइड में लगवाई और वाहन की चाबी निकालकर जुल्फिकार से चाकू दिखाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया और कर से फरार हो गए। फिर पीडि़त ने आरोपित मनीष उर्र्फ मोहम्मद अली को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। फिर जानकारी मिली की मनीष पेटलावद की माधव कॉलोनी में एक किराना व्यापारी के मकान में किराए से रह रहा है। इसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में की। इसके बाद पुलिस ने संजय नाम से रह रहे मोहम्मद अली को पकड़ा तो उसके द्वारा पेटलावद के एक और युवक के साथ नकली सोने की ठगी का मामला उजागर हुआ।
नकली सोना देकर ठगा
इंदौर के इस ठगोरे ने पेटलावद के बाबूलाल काग को भी अपने झांसे में फंसा लिया।इसके बाद उनसे सोना देने की बात पर 4 लाख रुपए मांगे। जब बाबू भाई ने उसे 4 लाख रुपए दिए। तो उसने उन्हें नकली सोना पकड़ा कर फरार हो गया। इसका पता बाबू काग को तब चला। जब वह शहर में सराफा व्यापारी के पास सोना चेक करवाने पहुंचे, तो व्यापारी ने उसे नकली बताया। इसके बाद बाबूलाल काग ने थाने में आवेदन दिया। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने जुल्फकार की रिपोर्ट पर आरोपित मनीष उर्फ मोहम्मद अली के खिलाफ धारा 419,420, 120 बी, 392 एवं 25- 1बी आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायाधीश अनिल कुमार चौहान की कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।