19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार क्लब ने मेघनगर को हराया

पहला मैच स्टार क्लब झाबुआ व मेघनगर के बीच हुआ। इसमें स्टार क्लब झाबुआ विजेता रहा

less than 1 minute read
Google source verification

image

kashiram jatav

Jan 25, 2016

झाबुआ.एंजल क्लब की ओर से फादर काश्मीर खडिय़ा, फादर मार्शल निनामा, फादर मथियास भूरिया, फादर जोन सुनी तथा फादर बापूसिंह बारिया की स्मृति में रविवार से अंग्रेजी माध्यम कैथोलिक मिशन स्कूल प्रांगण में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहला मैच स्टार क्लब झाबुआ व मेघनगर के बीच हुआ। इसमें स्टार क्लब झाबुआ विजेता रहा। प्रतियोगिता में दूसरा मैच मदर टेरेसा कॉलोनी झाबुआ व मेघनगर के बीच हुआ। इसमें मेघनगर टीम विजयी। तीसरा मैच उदय क्लब व थांदला के बीच हुआ। इसमें थांदला विजेता रही। इसके बाद डीआरपी व बाजना तथा एंजल क्लब बी झाबुआ व स्टार क्लब के बीच मैच होना है। मैच का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता में बाजना, झापादरा, थांदला, ईशगढ़, पंचकुई, मेघनगर व झाबुआ की पांच टीमों सहित कुल 16 टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में क्लब के सदस्य आशीष भूरिया व आनंद खडिय़ा का सहयोग रहा।