27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे शासकीय सेवक व विद्यार्थी

चंद्रशेखर आजाद कॉलेज ग्राउंड पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह

2 min read
Google source verification
republic day

पत्रिका नेटवर्क
झाबुआ. जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो -शोरो से चल रही है। जैसे जैसे गणतंत्र दिवस नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारियों से संबंध में बैठक कलेक्टर आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौंपे गए।
कलेक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को कॉलेज ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह होगा। समारोह में सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। समिति में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा अधिकारी केन्द्र, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय शामिल रहेंगे।
झांकी का होगा प्रदर्शन
कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं एवं शासन की उपलब्धियों से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सभी विभागों को झांकी निकालने के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक, विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थाओं सहित जिले की सभी ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिव संरपचों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। जिन ग्राम पंचायतों में बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। पुरस्कार के लिए चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो, प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौंपा। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं फॉरेस्ट, उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौंपा। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एसडीएम को सौंपा। सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी की रात्रि को शासकीय कार्यालय पर विद्युत व्यवस्था करें।