19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाबुआ में रहकर पढ़ाई की, पहली बार में युवा भूषण सोनी ने पाया मुकाम

यूपीएससी परीक्षा में 912वीं रैंक हासिल की, परिवार में आई खुशियों की बहारपहली ही बार में यूपीएससी पास करने वाले झाबुआ के पहले युवा

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

May 24, 2023

झाबुआ में रहकर पढ़ाई की, पहली बार में युवा भूषण सोनी ने पाया मुकाम

झाबुआ में रहकर पढ़ाई की, पहली बार में युवा भूषण सोनी ने पाया मुकाम

झाबुआ . संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। झाबुआ के युवा भूषण सोनी की 912वी रैंक बनी है। खास बात ये है कि उन्होंने झाबुआ में रहकर ही पढ़ाई की और पहली ही बार में यूपीएससी क्लीयर करने वाला वे झाबुआ के पहले युवा है। परिणाम आते ही परिवार संग विश्व मंगल धाम तारखेड़ी में माता पिता के साथ मत्था टेकने पहुंचे। गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे। वहीं, मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर २०२२ तक आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे। मंगलवार को जब संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल परिणामों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की तो उसमें झाबुआ के भूषण सोनी का भी नाम था। जिससे
पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दृढ़ संकल्प वाला विद्यार्थी ही दे सकता है ऐसा परिणाम

भूषण ने बताया कि यूपीएससी के लिए तैयार करने और मार्गदर्शन देने में एसडी एकेडमी के डायरेक्टर संजीव दुबे और श्वेता दुबे की अहम भूमिका रही। उनका कहना है भूषण का दृढ़ संकल्प जबर्दस्त हैं। यदि उसने ठान लिया कि मुझे इतने समय में ये सिलेबस पूरा करना है तो वह कर ही लेता है। भूषण उनके पास रोज पांच घंटे पढ़ाई करता था। महीनेभर पहले पढ़ाए गए किसी विषय पर जब उससे सवाल किया जाता तो वह शब्दश: उसे दोहरा देता। यह उसकी प्रतिभा है।
पिता अकाउंटेट और मां शिक्षक
भूषण मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सुधीर कुमार सोनी जनजातीय कार्य विभाग में अकाउंटेट है, जबकि मां चेतना सोनी शिक्षक है। भूषण की बड़ी बहन शिखा जनजातीय कार्य विभाग में ही संयोजक के पद पर पदस्थ हैं। छोटी बहन निमिषा उनके साथ एमपी पीएससी की भी तैयारी कर रही है। दोनों भाई बहन ने एमपी पीएससी-2019 की मुख्य परीक्षा पास कर ली है। सिर्फ इंटरव्यू बाकी है। उनके लिए उनके बड़े पापा ओमप्रकाश सोनी आदर्श हैं। उन्होंने हमेशा भूषण के साथ निमिषा का हौसला बढ़ाया।
तैयारी शुरू करते समय ही सोशल मीडिया अकाउंट कर दिए थे बंद
भूषण ने बताया जब उसने यूपीएससी की तैयारी शुरू की उसी वक्त अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स एप अकाउंट बंद कर दिए थे। अपना पूरा फोकस उसने पढ़ाई पर रखा। जब थक जाता तो यू ट्यूब पर यूपीएससी से जुड़े जानकारी मूलक वीडियो देखने लगता। पढ़ाई भी कभी समय देखकर नहीं की। भूषण अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी छोटी बहन निमिषा को देते हैं। उनका कहना है उसने ही सारे नोट्स तैयार कर के दिए।