16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैदल यात्री संघ का सकल जैन संघ ने किया स्वागत

जैन श्वेताम्बर संघ

less than 1 minute read
Google source verification
jhabua

पैदल यात्री संघ का सकल जैन संघ ने किया स्वागत

राणापुर. इंदौर से पालीताणा के लिए निकले पैदल यात्री संघ का राणापुर पहुंचने पर सकल जैन श्वेताम्बर संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया । श्रीमद जिनचंद्रसुरीश्वर एवं प्रवर प्रसन्नचंद्र जी की निश्रा में निकला पैदल संघ बुधवार को राणापुर नगर पहुंचा, जहां सकल जैन श्वेतांबर संघ ने दादावाड़ी पर अगवानी कर नगर प्रवेश करवाया । संघ का बहुमान राजेन्द्र भवन में किया गया। यहां ओसवाल पंच की ओर से संघ पतियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर दिलीप सकलेचा, प्रदीप भंसाली, रमेशचन्द्र नाहर, राजेन्द्र सियाल, मनोहर सकलेचा, तरुण जैन, विक्की सकलेचा, सोनू सेठ आदि उपस्थित थे। यहां ललित समीरमल सकलेचा की ओर से संघ पूजा की गई । संचालन सुरेश समीर ने किया। पैदल संघ यहां से सुभाष मार्ग होते हुए श्री मुनिसुव्रत जिनालय यतीन्द्र ज्ञान मंदिर पहुंचा। यहां दिनेश नाहर, मनोहरलाल नाहर, विजय कोठारी, दिलीप सालेचा आदि ने अगवानी की । सभी यात्रियों ने जिन दर्शन किए। यहां भी संघ पूजा रमेशचंद्र सालेचा की ओर से की गई । प्रत्येक घरों से श्रीफल और अक्षत से गहुली की गई । संघ राणापुर से टांडी ग्राम में स्थिरता करेगा । यहां दोपहर में प्रवचन हुए और शाम को भक्ति का आयोजन हुआ ।