
मलेरिया-डेंगू व चिकनगुनिया के नियंत्रण के लिए समन्वयता से कार्रवाई करें: कलेक्टर
झाबुआ. राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 30 जून तक सम्पूर्ण माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाना है। सम्पूर्ण माह में जन जागृति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में कलेक्टर प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की अन्तरविभागीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मलेरिया/डेंगू/तथा चिकनगुनिया रोग के नियंत्रण में अन्तरविभागीय सहयोग के लिए नगर निकाय/नगरपालिका, महिला एंव बाल विकास विभाग मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग,जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग वन विभाग, राजस्व, सहकारिता, ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, जनसम्पर्क, प्रेस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पंचायत, विभाग प्रमुख एंव एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत जिला समन्वयक एवं उनका बीसीसीएफ स्टॉफ को कार्य एंव दायित्व के बारे में आवश्यक जानकारी से अवगत कराकर सहयोग की अपेक्षा की गई। इससे मलेरिया/डेंगू एवं चिकुनगुनिया के नियंत्रण हेतु आपसी समन्वयता से रोग प्रतिरोधक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
कार्यशाला में नगरपालिका/नगर निकाय के प्रभारी को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन नालियों की सफाई, अनावश्यक गडढे को पाटने, अवांछित जल स्त्रोत में पानी की निकासी, मच्छरजन्य परिस्थितियों का समाप्तिकरण, नालियों में कीटनाशक डालकर मच्छर उत्पत्ति स्थल के समाप्तिकरण के लिए निर्देशित किया। कार्यशाला में मलेरिया/डेंगू एवं चिकुनगुनिया रोग के नियंत्रण के लिए किए प्रयास एंव उपलब्धि की जानकारी पॉवर पाइंट के माध्यम से प्रजेन्टेंशन दिया गया। कार्यशाला में जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे, संयुक्त कलेक्टर एमएल मालवीय, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास प्रशान्त आर्य, श्रम पदाधिकारी एसएस ठाकुर, कार्यपालन अधिकारी आरईएस. एनएस चौहान, हर्षल पंचोली, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, पेटलावद, मेघनगर, रामा, थांदला, नगरपालिका रानापुर, मेघनगर, थांदला के प्रतिनिधि व अन्य कई विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Published on:
07 Jun 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
