20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रात में ही 11 घरों पर चोरों का धावा, नकदी व आभूषण उड़ाए

पुलिस बेबस, चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही, चोरों ने रविवार रात पेटलावद थाना क्षेत्र के गांव बावड़ी में घटना को दिया अंजाम

2 min read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Oct 03, 2023

एक रात में ही 11 घरों पर चोरों का धावा, नकदी व आभूषण उड़ाए

एक रात में ही 11 घरों पर चोरों का धावा, नकदी व आभूषण उड़ाए

पेटलावद. बरवेट सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस गश्त के तमाम दावों को धता बताकर चोरी की वारदातों को चोर बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने रविवार रात्रि में पेटलावद थाना क्षेत्र के गांव बावड़ी में एक साथ 11 अलग-अलग जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस परेशान है। गत रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने समीपस्थ ग्राम बावड़ी में 11 जगह ताले तोडक़र चोरी की ओर पुलिस को चुनौती दी है। पिछले चार दिनों की बात करें तो दोनों गांव बरबेट और बावड़ी में लगभग 20 घरों को निशाना बनाया , जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पिछले चार दिनों में दो गांव में चोरी कर अब वे पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है।
यहां चोरी की घटना को दिया अंजाम
बदमाशों ने बावड़ी गांव के राजेंद्र राठोर के यहां गल्ले में रखे 8000 रू और पेट्रोल की केन और अन्य सामान दुकान से चुराया और घर पर जो दुकान से सटा था, वहां पेटियां बिखेर दी। गोपाल ङ्क्षसह राठौर के यहां पर बाहर से सभी दरवाजे बंद कर शटर को तोड़ दिया, लेकिन समान नहीं ले जा पाए। वहीं अमृतलाल पाटीदार के यहां ताले तोड दिए। भावचंद गणावा के यहां चांदी के आभूषण और नकदी ले गए।इसके बाद गांव बावड़ी के ही काशीराम बारिया के यहां पर 38000 रू नकदी और अन्य किराना सामान ले गए।मानरी चारेल के यहां चांदी आभूषण और नकदी ले गए। वहीं सुरेश चारेल के यहां पर घर में रखे 4000 रू नकदी ले गए।पूंजा चारेल के यहां पर घर में रखा सामान बिखेर दिया और पेटियों के ताले तोड कर उसमें रखे चांदी के आभूषण और नकदी ले गए और पेटी को घर से कुछ दूरी पर फेंक कर चले गए।मांगीलाल डाबी के सूने मकान में ताला तोडा कुछ ले गए या नहीं, पता नहीं चला, क्योंकि घर पर कोई नहीं था और पडोसियों ने घटना की सूचना दी। इसके बाद उसी गांव में कुलदीप ङ्क्षसह राठौर जो हार्वेस्टर चलाने वाले पंजाब के रहने वाले ड्राइवर के बैग ले गए। इसमें कितना पैसा था इसका पता नहीं लग पाया।