
कलेक्शन एजेंट के साथ लूट करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
पेटलावद, रायपुरिया. रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम्बापाड़ा-गुलरीपाड़ा-पीठड़ी मार्ग पर कलेक्शन एजेंट के साथ लूट करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में उन्होंने पांच अन्य वारदात करना कबूला है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
एसपी विनीत जैन ने बतायाकि कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट के बाद पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रायपुरिया थाना प्रभारी परि. एसडीओपी पूजा शर्मा व टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की खोजबीन शुरू की। अलग-अलग मुखबिर लगाए गए। इस दौरान 30 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर संदिग्ध राजा पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया, कालू पिता पिसू भूरिया निवासी लालपुरा थाना राजगढ़, तारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया को रात में घर में दबिश देकर पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कलेक्शन एजेंट के साथ लूट करने के अलावा रायपुरिया, पेटलावद और कालीदेवी थानाक्षेत्र में अलग-अलग वारदात करना कबूला। तीनों बदमाश इतने शातिर है कि वे वारदात को अंजाम देकर तुरंत बाइक से भाग निकलते और फिर अलग-अलग हो जाते। जब कुछ दिनों बाद मामला शांत हो जाता तो फिर से गिरोह बनाकर लूट को अंजाम देते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में रायपुरिया थाना प्रभारी पूजा शर्मा, उप निरीक्षक कुंवरसिंह चौहान, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रज्जनसिंह गणावा, सहायक उप निरीक्षक प्रहलादसिंह चुंडावत, प्रधान आरक्षक लाखन भाटी, जितेंद्रसिंह, लाखनसिंह सोलंकी, शिवकुमार शर्मा, आरक्षक भगत सोलंकी, रूपसिंह, रिछूसिंह, कृष्णा, अंकित, भूपेंद्र, राकेश मौर्य व भगवती पाटीदार की अहम भूमिका रही।
इन पांच वारदातों को भी बदमाशों ने दिया था अंजाम-
1. आम्बापाड़ा-पीठडी-गुलरीपाड़ा तिराहे पर राजा पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया, तारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया, कालू पिता पिसू भूरिया निवासी लालपुरा, पारसिंह पिता जयराम वाखला निवासी माछलिया, हाकम पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया, सन्नी पिता बाबू डामोर निवासी सेमलिया ने मिलकर कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की।
2. रायपुरिया थाने में भद्रकाली रेस्टोरेंट के सामने से कालू पिता पिसू भूरिया, मुकेश पिता पिसू भूरिया दोनों निवासी लालपुरा और भूरा पिता जालमसिंह हटिला निवासी दत्तीगांव ने मिलकर एक मोटर साइकिल चोरी की थी। इस संबध्ंा में रायपुरिया थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया।
3. कालीदेवी थानाक्षेत्र में पीलिया खदान मार्ग पर तारसिंह पिता जयराम वाखला, संदीप पिता बाबू डामोर, अकरम पिता कलसिंह वाखला सभी निवासी माछलिया ने मिलकर मोटर साइकिल वालों से लूट की थी। मामले में कालीदेवी थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
4. कालीदेवी थाना क्षेत्र में रोटला-कोकावद मार्ग पर मोटर साइकिल चालकों से लूट की। कालीदेवी थाने में मामला दर्ज किया गया।
5. थाना पेटलावद में करड़ावद मोड पर कार चालकों के साथ लूट की। पेटलावद थाने में मामला दर्ज किया गया।
Published on:
01 Dec 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
