17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस, रूपचौदस व दीपावली पर बाजार में वाहनों पर लगाया प्रतिबंध

बाजार में यातायात को नियंत्रित करने विभाग ने बनाया रोडमैप

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Nov 09, 2023

धनतेरस, रूपचौदस व दीपावली पर बाजार में वाहनों पर लगाया प्रतिबंध

धनतेरस, रूपचौदस व दीपावली पर बाजार में वाहनों पर लगाया प्रतिबंध

झाबुआ. शहर के खस्ताहाल ट्रैफिक के कारण बाजार प्रभावित हो रहा था। पुष्य नक्षत्र में बाजार आने-जाने वालों को ट्रैफिक से परेशान होना पड़ा था। त्योहारों में बाजार की हालात और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को लेकर पत्रिका ने 7 नवम्बर के अंक में बाजार की सडक़ों पर खड़े हो रहे वाहन , प्रभावित हो रहा है व्यापार स्थाई पार्किंग की व्यवस्था नहीं शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और 8 नवम्बर को विभाग ने आगामी त्योहार को लेकर बाजार का रोड़मैप तैयार किया।
यातायात प्रभारी ने बताया कि बाजार में खरीददार और विक्रेता दोनों को सुविधा देने के उद्देश्य से धनतेरस से दिवाली तक 3 दोनों के लिए बाजार में ऑटो रिक्शा और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें आमजन और व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
चार पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध
छत्री चौक से थांदला गेट तरफ आने वाले ऑटो/चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।राजवाड़ा से आजाद चौक, बॉबेल चौराहा इसी प्रकार राजवाड़ा चौक से रूनवाल गली तरफ ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। सुभाष मार्ग (टॉकिज गली) पर ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। इमली तिराहे से कालिका माता मंदिर होते हुए राजवाड़ा चौक जाने वाले चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
राजवाड़ा क्षेत्र के चार पहिया वाहनों की पार्किंग छोटा तालाब सीतला माता मंदिर के सामने रहेगी। कॉलेज मार्ग पर जैन मंदिर के सामने चार पाहिया पार्किंग रहेगी। आजाद चौक बैंक के सामने दो पहिया वाहन पार्किंग रहेगी। छत्री चौक पुलिस चौकी के पास व सांची पाइंट के पास दो पहिया व चार पहिया पार्किंग रहेगी।