Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानून से ज्यादा जरूरी है वोट? बिना हेलमेट बुलेट दौड़ाते रहे मंत्री जी

बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए जीतू पटवारी का वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
05_1.png

झाबुआ/ पूरे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर पांच हजार रुपये का फाइन है। हालांकि फाइन कम करने के नाम पर मध्यप्रदेश में अभी लागू नहीं हुआ है। सरकार के मंत्री जीतू पटवारी झाबुआ में सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए है। वो बिन हेलमेट के बुलेट और पल्सर दौड़ाते नजर आए।

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। जिसमें वो बिना हेलमेट के ही बाइक दौड़ा रहे हैं। जीतू पटवारी झाबुआ उपचुनाव के लिए वहां गए हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान जीतू बुलेेट और पल्सर पर सवार होकर ग्रामीणों से मिलने जा रहे हैं। गांव में अपने किसी साथी को बैठा वह बुलेट दौड़ाते नजर आ रहे हैं।

खुद ही वीडियो भी किया शेयर
जीतू पटवारी का वीडियो ऐसे तो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लेकिन उन्होंने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे हैं। जबकि बिना हेलमेट के बाइक चलाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग जीतू को ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वोट के लिए कानून को ताख पर रख देंगे।

खाना बनाते वीडियो किया शेयर
मंत्री जीतू पटवारी झाबुआ से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करने गए हैं। उन्होंने वहां चुनावी सभाएं भी की हैं। लोगों से कांतिलाल भूरिया को जीताने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान जीतू ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह जमीन पर बैठकर आदिवासी परिवार के घर खाना खा रहे हैं।

पटवारी विवाद को लेकर चर्चा में हैं जीतू
दरअसल, पिछले दिनों मंत्री जीतू पटवारी ने कह दिया था कि मध्यप्रदेश के सारे पटवारी भ्रष्ट हैं। उसके बाद पटवारी हड़ताल पर चले गए थे। साथ ही मंत्री जीतू पटवारी से माफी की मांग कर रहे थे। जीतू माफी नहीं मांगने पर अड़े रहे। उन्होंने कहा था कि मेरे पास रोज शिकायत आती है, उसी के आधार पर मैं कह रहा हूं। हालांकि बाद में समाइश के बाद पटवारी हड़ताल से वापस लौटे।