जीतू पटवारी का वीडियो ऐसे तो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लेकिन उन्होंने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे हैं। जबकि बिना हेलमेट के बाइक चलाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग जीतू को ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वोट के लिए कानून को ताख पर रख देंगे।
मंत्री जीतू पटवारी झाबुआ से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करने गए हैं। उन्होंने वहां चुनावी सभाएं भी की हैं। लोगों से कांतिलाल भूरिया को जीताने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान जीतू ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह जमीन पर बैठकर आदिवासी परिवार के घर खाना खा रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों मंत्री जीतू पटवारी ने कह दिया था कि मध्यप्रदेश के सारे पटवारी भ्रष्ट हैं। उसके बाद पटवारी हड़ताल पर चले गए थे। साथ ही मंत्री जीतू पटवारी से माफी की मांग कर रहे थे। जीतू माफी नहीं मांगने पर अड़े रहे। उन्होंने कहा था कि मेरे पास रोज शिकायत आती है, उसी के आधार पर मैं कह रहा हूं। हालांकि बाद में समाइश के बाद पटवारी हड़ताल से वापस लौटे।