
झाबुआ. झाबुआ के विजय पांचाल मर्डर केस का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों को लेकर विजय पांचाल की हत्या की गई थी और इस वारदात में विजय की प्रेमिका, उसका पति व परिजन शामिल थे। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ है कि पति ने पत्नी को बिना कपड़ों के उसके प्रेमी विजय पांचाल के साथ देख लिया था और तभी उसकी हत्या की साजिश रची। आरोपी ने पत्नी यानि विजय की प्रेमिका को भी लोक लाज का डर बताकर अपने साथ साजिश में शामिल किया था और विजय को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी लाश को पास के ही रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया था, जिससे वारदात एक हादसा लगे।
काफी चर्चित हुआ था विजय पांचाल हत्याकांड
पहले पूरी घटना जानिए पुलिस को विजय पांचाल नाम के युवक की लाश 13 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ था। विजय ऑर्गेनिक फैक्ट्री में काम करता था और घटना वाली सुबह घर से फैक्ट्री जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। विजय का शव मिलने के बाद उसके परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं इस घटना को लेकर समाज के लोगों ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर सही जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झाबुआ दौरे के दौरान सीएम ने भी हत्याकांड को लेकर पुलिस को निर्देश दिए थे और मंच से ही स्पेशल टीम गठित की थी। इसके बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी जिसमें अब जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने विजय पांचाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी अमर सिंह की पत्नी के साथ विजय के अवैध संबंध थे और एक दिन अमर सिंह ने पत्नी को बिना कपड़ों के विजय के साथ देख लिया था। इसी के बाद उसने विजय की हत्या की साजिश रची और पत्नी को भी लोक लाज का डर बताकर मामला घर की चार दीवारी में ही रहने की बात कहकर अपने प्लान में शामिल किया था। इसके बाद अमर सिंह व उसके परिजन ने विजय की हत्या की साजिश रची और प्लानिंग के तहत प्रेमिका यानि अमर की पत्नी के जरिए 13 अगस्त को विजय के लिए मिलने बुलाया। जैसे ही विजय मिलने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और फिर लाश को रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया था।
Published on:
08 Oct 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
