26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखीलाल मेहता बने थोक उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष

उपाध्यक्ष के लिए किसी ने फॉर्म जमा नहीं किया, संस्थाओं के प्रतिनिधि भी चुने गए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Jul 19, 2016

jhabua

jhabua

झाबुआ. भाजपा नेताओं की लंबी खींचतान के बाद जिला थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष पद पर अनोखीलाल मेहता चुने गए। उपाध्यक्ष के लिए किसी ने फॉर्म जमा नहीं किया। इसलिए यह पद खाली रह गया।

संचालक मंडल के सदस्यों ने आपस में रायशुमारी के बाद अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार ने फॉर्म भरकर सर्वानुमति से अनोखीलाल मेहता को अधिकृत रूप से घोषित किया। संचालक मंडल के सदस्य मेहता ने अनारक्षित ग वर्ग से फॉर्म भरा था। निर्धारित समय तक अन्य किसी भी सदस्य ने इस पद के लिए फॉर्म जमा नहीं किया। इसके बाद नाम वापसी का समय निकलने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे अधिकृत रूप से अनारक्षित ग वर्ग से मेहता निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी जीएल सोलंकी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए निर्धारित प्रक्रिया के दौरान अनारक्षित वर्ग से एक सदस्य ने फॉर्म भरा, लेकिन पद आरक्षित वर्ग का होने से सदस्य का फॉर्म खारिज हो गया। इसके बाद निर्धारित समयावधि तक पद के लिए अन्य किसी ने फॉर्म जमा नहीं किया। इससे यह पद खाली रह गया। इसके साथ ही दौलत भावसार मप्र राज्य सहकारी संघ भोपाल के प्रतिनिधि, नारायण अरोड़ा पंचायती राज्य सहकारी मुद्रणालय उज्जैन के प्रतिनिधि एवं माधवसिंह रणलिया जिला सहकारी संघ मर्यादित झाबुआ एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। संजय श्रीवास, रमेशचंद्र जैन, रीता श्रीवास, जैना गहड़वाल, सचिन चौहान संचालक मंडल के सदस्य है। मेहता के काबिज होने पर भंडार के बाहर एवं राजवाड़ा चौक पर आतिशबाजी की गई।