16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक से 46 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त

पेटलावद से वट्ठा की ओर ले जाई जा रही थी, थांदला पुलिस ने पकड़ी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Dec 14, 2016

photo

photo

थांदला.
थांदला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब से भरा ट्रक जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे थांदला पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर पेटलावद से तेज गति से थांदला होकर वट्ठा की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09-एमएच-3008 को थांदला बस स्टैंड पर रोककर जांच की गई तो ट्रक में 380 से अधिक विदेशी शराब की पेटियां पाई गई। एसडीओपी एनएस रावत ने बताया कि ट्रक में 1380 अंग्रेजी शराब ओएसीस, क्लासिक, ग्रेन व्हीस्की की पेटियां निकली। प्रत्येक पेटी में 180 एमएल की 48 बोतलें पाई गई। जिसकी प्रति बोतल एमआरपी. 70 रु प्रिंट है। इसकी अनुमानित कीमत 46 लाख 36 हजार 8 सौ आंकी गई है। ट्रक कहां से कहा जा रहा था यह अनुसंधान के बाद पता चलेगा। पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया कि शराब एक प्रोबेशनर एसआई, एक एसएएफ का जवान और एक चालक ने पकड़ी है। उनको 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।