1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

राजस्थान के 2 हजार ​खिलाड़ी झालावाड़ में दिखाएंगे दम

67वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

Google source verification

67वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिला कलक्टर आलोक रंजन के मुख्य आतिथ्य में राजकीय खेल संकुल में किया गया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपार संभावनाए हैं। अगर कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करे तो उसको सफलता मिलना निश्चित है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देकर खेलें। प्रतियोगिता में जो विजेता रहेगें वो ट्रॉफी लेकर वापिस जाएंगे लेकिन जो विजेता नहीं रहेंगे वे भी यहां से एक विशेष अनुभव एवं भविष्य के लिए प्रेरणा लेकर जाएंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आगामी विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान का प्रयोग करने की अपील की।

 

6 नवम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

समारोह के दौरान राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानीमण्डी के कार्यकारी अध्यक्ष हरिमोहन वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिशंकर शर्मा ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 67वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष दो वर्गो में 6 नवम्बर तक चलेगी। इसमें राज्य के समस्त जिलों के करीब 2000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर से 5000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, भाला फैक, गोला फैक बाधा दौड़, हेमर थ्रो, रिले आदि खेल आयोजित किए जाएंगे।

 

सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति

इस मौके पर सभी जिलों की टीमों द्वारा मार्च पार्स्ट किया गया। वहीं जिला कलक्टर द्वारा विधिवत रूप से झण्डारोहण करते हुए प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की गई एवं खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन नरेन्द्र दुबे, पूनम रौतेला एवं सत्येन्द्र नामा द्वारा किया गया। समारोह में राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानीमण्डी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, सर्वेश माहेश्वरी, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षक, शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।