
जिले के 24 थाने जुड़ेंगे अभय कमांड से, थानों की हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर
झालावाड़.राजस्थान की पुलिसिंग में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में पुलिस विभाग ने काम करना शुरु कर दिया है। जिले में 27 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रयास शुरु हो चुके हैंं। हालांकि 27 में से फिलहाल 24 थानों में ही कैमरे लगाए जा सकेंगे। तीन नए थाने में ब्रॉडबैंड के आधार पर बाद में लगाए जाएंगे। जिलें में लगातार फायरिंग व लूट, चोरी की हो रही घटनाओं से आमजन स्वयं को भयभीत महसूस करने लगा है। इसकी आमजन भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकेगा। अब सीसीटीवी के जरिए कमांड सेंटर में बैठा व्यक्ति थाने की हर गतिविधि को देख सकेगा।
इसलिए लगाए जा रहे कैमरे-
सूत्रों ने बताया कि थाने में अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिस अधिकारी व जवानों के रवैये को लेकर विवाद होता रहा है, लेकिन अब कैमरे लगने के बाद पुलिस थाने में होने वाली ऐसी घटनाओं की जांच भी आसनी से की जा सकेगी।
पुलिस की छवि सुधारना है मकसद-
पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इस प्रयोग के तहत जिले के सभी पुलिस थाने में कैमरे लगाए जाने हैं। पुलिसिंग में पुलिस थाने का रोल सबसे अहम होता है। लेकिन थानेदार व पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर आमजन में शिकायतें रहती है।
करेंगे अच्छा व्यवहार-
पुलिस हिरासत में मौत और थर्ड डिग्री टार्चर के केस भी लगातार सामने आते रहे हैं। इससे पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, अब थानों में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद जहां एक ओर पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं थाना अधिकारी और थाने का पूरा स्टाफ परिवादियों से अच्छा व्यवहार भी करेगा।
हर थाने में लगेंगे पांच कैमरे-
जिले के 27 ही थाने में कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें एक कैमरा प्रवेश और निकासी के स्थान पर, मुख्य प्रवेश द्वार, हवालात, गलियारों, लॉबी, स्वागत कक्ष के अंदर व बाहर के क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर में बैठे अधिकारी करेंगे।
जिले में हो चुकी है घटनाएं-
जिले में थानों में परिवादियों के साथ कई बार मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। जिले के गंगधार थाने में हाल ही में एक चोर ने डर के मारे थाने में नस काट ली थी। ऐसे में अब थानों में सीसीटीवी कैमरे लगने से ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।
19 को मिला आईपी एड्रेस
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 19 थानों को आईपी एड्रेस दे दिया गया है।ठेकेदार द्वारा जैसे ही कैमरे लगाए जाएंगे उन्हे चेककर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करेंगे। इसकी अभय कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग की जाएगी।
हंसराज मीणा, नोडल अधिकारी, झालावाड़।
Published on:
11 Nov 2022 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
