भीमसागर. क्षेत्र में बुधवार रात्रि को तेज बारिश हुई, इसकी वजह से भीमसागर बांध के 3 गेट रात्रि में ही करीब 1 बजे से 5 फीट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकण्ड छोड़ा जा रहा। वहीं इस वक्त भी बांध के गेटों से पानी निकासी जा रही है।
-सोजपुर. कस्बे में गुरुवार सुबह से अच्छी धूप खिली रही। दोपहर 1.45 बजे से मौसम पलटा और बारिश शुरू हो गई। बारिश से सोयाबीन फसल वैसे ही खराब हो चुकी है, लेकिन बची हुई फसल भी अब कटाई के लिए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनती जा रही हंै।
-रायपुर. क्षेत्र में जोरदार बारिश का दौर जाती रहा। इससे बरसाती नालों में उफान आ गया। क्षेत्र के कलितलाई गांव में सेमलीभावनी कोटड़ी की ओर से आने वाले नालों का पानी कलितलाई के स्कूल पंचायत भवन में पानी भर गया। गांव के बाजार व कई घरों में पानी भर गया।