25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

MP smuggling news : एमपी से आ रहा था 43 किलो गांजा, डग पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई

Google source verification

डग. झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान पिपलिया कलां फंटा कृषि उपज मंडी के पास बाइक सवार दो जनों के पास से 43 किलो 275 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार गांजा व बाइक जब्त कर ली है। थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि कमल टेलर पुत्र जगदीश दर्जी निवासी बोलिया थाना गरोठ व दीपक चौहान पुत्र शंकर लाल प्रजापति निवासी लुका चिकनिया थाना गरोठ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक से शामगढ़-सुवासरा रोड़ से डग की तरफ आ रहे थे। नाकाबंदी के दौरान इन्हें रोका और तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ।

एक ही रात में तीन जगह चोरी, वारदातों को लेकर आमजन में भय आक्रोश

झालरापाटन. नगर में बुधवार रात तीन जगह चोरी की वारदातें हुई। इनमें अज्ञात चोर छुटपुट सामान चुरा ले गए। एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात होने से लोगों में आक्रोश है।

महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी अजय कुमार शर्मा के मकान पर रात करीब 1.30 बजे चार अज्ञात चोर घुस आए। वारदात के 15 मिनट पहले ही अजय बाहर से घर आए थे जिससे वह जाग रहे थे। अज्ञात चोर उनके मुख्य दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे कि अजय कमरे से बाहर आए। जिन्हें देखकर यह चोर अपने साथ कुंदा लेकर भाग गए। अजय ने बताया कि इनमें चार जने थे जिसमें से एक नाबालिक था। इनके हाथ में सब्बल, पाने और पेचकस थे। रात को ही यह चोर उनके पड़ोसी मिश्रीलाल राठौर के मकान से नल की टोटिया, सरिए के टुकड़े चुरा कर ले गए। राम जी की गली स्थित विचित्र मंत्री के मकान के पास स्थित बाड़े में कूदकर बाड़े में घुस गए और वहां पर रखा 25 किलो वजनी कांसे का भगोना बाड़े का दरवाजा अंदर से खोलकर यहां से निकल कर ले गए। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी महात्मा गांधी कॉलोनी बाईपास मार्ग पर पिछले 1 सप्ताह से लगातार छुटपुट चोरियां हो रही है। चोरियों का सिलसिला रोजाना जारी रहने से लोगों में भय बना हुआ है। तीनों जनों ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में लिखित में सूचना दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि रात को नगर के हर क्षेत्र में पुलिस गश्त की व्यवस्था है। घटनाओं को देखते हुए व्यवस्था में और सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आम जन को कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो वह भी पुलिस को इस बारे में जानकारी दें जिससे ऐसे व्यक्तियों से पूछताछ की जा सके।