19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में खुलेंगे 500 हैल्थ व वेलनेस सेंटर

झालावाड़ जिले में हैल्थ व वेलनेस सेंटर के लिए 11 स्थानों का चयन प्रथम चरण में किया गया है।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में खुलेंगे 500 हैल्थ व वेलनेस सेंटर

राजस्थान में खुलेंगे 500 हैल्थ व वेलनेस सेंटर

झालावाड़. कोरोना से जंग लडऩे में आयुर्वेद और योग की अहम भूमिका रही है। इसलिए आयुर्वेदिक औषधालयों में हैल्थ और वेलनेस सेन्टर खोले जाएंगे। अगले माह के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश के 500 आयुर्वेद औषधालयों में हैल्थ व वेलनेस सेंटर तैयार होंगे। वहीं जिले में प्रथम चरण में 11 व दूसरे चरण में 18 सेंटर तैयार किए जाएंगे। इनमें न लोगों को औषधियां दी जाएगी, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य की कमजोरी पर पूरी जानकारी देकर इसे ठीक करने का तरीका बताया जाएगा। इतना ही नहीं पहली बार आयुर्वेद के इन चयनित औषधालयों में पंजीयन करवाने वालों को नियमित योग करवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में सरकार 450 आयुर्वेद इंस्ट्रक्टर लगा रही है, जो लोगों को प्रतिदिन योग करवाएंगे व अच्छी सेहत के टिप्स भी देंगे। झालावाड़ जिले में हैल्थ व वेलनेस सेंटर के लिए 11 स्थानों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। भवानीमंडी में कोटडा, रामनिवास घटोद, पिपलिया, भिलवाड़ी, डग में नन्दपुरा, पिड़ावा में खेराना, कनवाड़ी, मनोहरथाना में चन्दीपुर, खानपुर में गोलाना, बाघेर, बकानी में सलावद का चयन किया गया है। दूसरे चरण में 18 स्थानों पर वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर को चालू करने के लिए 50 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। जिसमें एक सेंटर के लिए पांच लाख रूपए आधारभूत भवन फर्नीचर, उपकरण आदि पर खर्च होंगे। इसके अलावा योग इंस्ट्रक्टर मेल व फिमेल दोनों लगाए जाएंगे, जो योग करवाएंगे। पुरूष को आठ हजार व महिला को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रतिमाह पुरूष को 32 व महिला को 20 घंटे काम करना होगा। केन्द्र के लिए आईइसी गतिविधियों के लिए 25 हजार रूपए हर सेंटर खर्च करेगा। इसमें गांव में लोगों को उपयोगी मटेरियल दिए जाएंगे, हॉर्डिंग्स लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। हर सेंटर पर लैपटॉप मिलेगा, इसके लिए डेटा जानकारी व नेट कनेक्शन देंगे, जिससे वहां के चिकित्सक, जिन्हे कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) का नाम दिया जा रहा है, वह ऑनलाइन अपडेशन वर्क करेंगे।