18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट के अभाव में बंद हो गया 7 किमी सड़क निर्माण

पांच माह से परेशानी झेल रहे ग्रामीण

2 min read
Google source verification
7km-road-construction-closed-due-to-lack-of-budget

बजट के अभाव में बंद हो गया 7 किमी सड़क निर्माण

रटलाई. कस्बे से झण्टालिया तक करीब 7 किमी तक की सड़क बनाने के लिए निर्माण जनवरी में शुरू किया, लेकिन बजट नहीं मिलने से करीब 5 माह से कार्य बंद पड़ा है।
रटलाई से झण्टालिया तक जिसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा वर्ष 2018 -19 में करीब 7.2 किमी करीब 5.5 मीटर चौड़ी डामरीकरण निर्माण के लिए 2 करोड़ 8 0 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसके तहत कस्बे के भालता मार्ग पर 250 मीटर लम्बा और 11 मीटर चौड़े सीसी का निर्माण कार्य प्रस्तावित थे, लेकिन विभाग के द्वारा कार्यकारी ऐजेन्सी को निर्माण के लिए राशि नहीं दी, इसके कारण डामरीकरण एवं सीसी निर्माण के कार्य अधूरे ही रह गए हैं, इससे लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क कई जगह खोदी गई, कार्य के अधूरे रहने से धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं। कच्चे मार्ग से लोग परेशान हो रहे हैं, साथ ही कस्बे के संस्कृत विद्यालय से लेकर खाखरे वाले नाले तक सीसी का कार्य भी बंद है। इससे एक साईड बंद है।
—सीसी रोड किनारे ट्रांसफार्मरर
कस्बे के भलता मार्ग पर संस्कृत विद्यालय से खाखरे के खाल तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया गया । सीसी रोड के बीच में ही रह गया। इसके कारण वाहन चालकों व राहगीरों को इससे खतरा रहता है।
—खुले नाले से खतरा
कस्बे के भालता मार्ग पर करीब 250 मीटर लम्बा सीसी बनाया जा रहा है, लेकिन खाखरे वाले नाले को खुला ही छोड़ दिया। इस नाले पर पुलिया व सीसी का कार्य भी नहीं किया। इसे खुला छोड़ दिया, इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। साथ ही एक तरफ सीसी रोड बनाने से लोग इस पर तेज गति से चलते हैं, जो खतरे से कम नहीं है । इस पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीण रोशन सिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार को जल्द से जल्द अधूरे निर्माण को पूरा करना चाहिए।

पीएम आवास जल्द हों पूरे
रटलाई. ग्राम पंचायत झीकडिय़ा में मंगलवार को निरीक्षण किया। इसमें ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े आवासों को तय सीमा में पूरा निर्माण करने के निर्देश प्रदान किए। ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 -19 के आवासों का निरीक्षण किया, इसमें सुगनबाई पत्नी श्याम लाल व चम्पी बाई पत्नी रत्ता के आवास अधूरे मिले, जिनको 31 मई 2019 तक पूरा करने के निर्देश प्रदान किए। समय पर निर्माण पूरा नहीं होने पर सरकारी राशि के दुरूपयोग पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान ग्राम रोजगार सहायक सीताराम गुर्जर भी साथ रहे।