25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

झालावाड़ में 80.55 फीसदी मतदान, पिछले चुनाव से .41 प्रतिशत कम

झालरापाटन में 77.64, खानपुर में 81.32, मनोहरथाना में 84.13, डग में 79.45 फीसदी मतदान

Google source verification

निर्वाचन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए कई तरह के नवाचार करने के बाद भी सैंकड़ों मतदाता बूथ तक नहीं जा पाए है। हालांकि युवा मतदाताओं ने जरुर उत्साह से लोकतंत्र के महोत्सव में बढ़-चढक़र भाग लिया। जिले में 2018 के चुनाव में कुल मतदान 80.96 फीसदी हुआ था, इस बार 80.55 फीसदी हुआ है। कुल मिलाकर इसबार 0.41 फीसदी मतदान कम हुआ है। एडीएम नरेश कुमार मालव ने बताया कि जिला अंतिम परिणाम 80.55 फीसदी रहा, इसमें होम वोटिंग वाले मत शामिल नहीं, ऐसे में इसमें मामुली से बदलाव हो सकता है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 2018 के चुनाव के मुकाबले कुछ ही अंतर देखने को मिला।

 


झालरापाटन : प्रदेश की सबसे हॉट सीट

झालरापाटन विधानसभा के मतदाताओं के लिए भी शनिवार का दिन विशेष रहा। रहना भी है क्योंकि उन्होने प्रदेश की हॉट के लिए मतदान जो किया। हॉट सीट का शनिवार को लाइव कवरेज किया। सबसे पहले हाउङ्क्षसग बोर्ड कॉलोनी में सामुदायिक भवन में बनाए बूथ पर पहुंचे। यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मतदान करने पहुंची। पीजी कॉलेज में कई युवा व वरिष्ठ नागरिक अपनी लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे। युवा मुकेश ने बताया कि देश के युवाओं के भविष्य को देखकर सरकार योजनाएं बनाए इसलिए मतदान कर रहा हूं। इसके बाद हम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन पहुंचे तो यहां अंदर दो कमरों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा था।

 

राउमावि पुराना भवन के ग्राउंड तक लंबी कतारें थी,यहां मयंक यादव ने कहा पहली बार मतदान करुंगा थोड़ी सी हिचक है, पीछे खड़ा युवक दीपक बोला भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं। सीमा बोली महिला की सुरक्षा के लिए वोट दे रही हूं। बुलबुल ने कहा कि महंगाई कम हो, सबको अच्छे रोजगार देने वाली सरकार चाहती है।

 


खानपुर : मतदान के बाद युवाओं में सेल्फी का क्रेज

खानपुर. विधानसभा क्षेत्र के 274 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्रामीण अंचलों में सुबह से लेकर मतदान केंद्रों पर कतारें लगी रही। पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में मतदान के बाद सेल्फी लेने का क्रेज बना रहा।

 

मतदान केंद्रों पर बड़े बुजुर्ग मतदाताओ को भी परिजन साथ लेकर मतदान केंद्रों पर नजर आए। क्षेत्र डूंडी मतदान केंद्र बूथ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी से करीब आधा घंटे मतदान बाधित रहा दूसरी ओर मियाडा मतदान केंद्र शुरुआत में ही मशीन तकनीकी खराबी से 20 मिनट मतदान प्रभावित रहा बाद में ईवीएम बदलकर मतदान शुरू किया। रिटर्निंग अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल ने बताया की विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदान में तेजी आई 11 बजे तक 29.21 प्रतिशत दोहपर 1 बजे 47.71 प्रतिशत 3 बजे तक 59.05 प्रतिशत शाम 5 बजे तक 75.2 प्रतिशत जारी रहा। विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान सम्पन हुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पुलिस जाप्ता गश्ती दल निगरानी में तैनात रहे।

 

मनोहरथाना : रात तक डटे रहे मतदाता
मनोहर थाना विधान सभा में जिले में सबसे अधिक 84 प्रतिशत मतदान हुआ। विधान सभा में 9 बूथ केंद्रों पर देर तक चलता मतदान रहा। मिश्रोली पोङ्क्षलग बूथ पर रात 8.30 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। कई बूथों पर 9 बजे तक मतदान हुआ। इससे सुबह 284 बूथ केंद्रों पर एक साथ हुए मॉक पोल के साथ मतदान शुरु हुआ। बूथ केंद्रो पर समय से पहले पहुंचे उत्साहित मतदाताओं के मतदान करने के साथ ही कई केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिन्हें वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पंक्ति बद्ध किया। कई जगह बहुत धीमा भी मतदान हुआ। संपूर्ण क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान जारी रहा। वृद्ध, विकलांग, रोग ग्रस्त, असहाय मतदातों को परिजनों के सहयोग से लाया जा रहा था।

 

सुबह 9 बजे तक 7.5 फीसदी मतदान हुआ था। 11 बजे तक 28.96 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 45.93 फीसदी, दोपहर 3 बजे तक 62.21 फीसदी, शाम 5 बजे तक 76.11 प्रतिशत, एवं 6 बजे तक 82 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके बाद भी विधान सभा क्षेत्र के 9 बूथों पर देर तक मतदान चलता रहा। उसके बाद एक बूथ पर साडे 8 बजे तक मतदान चला। इस प्रकार 84 प्रतिशत कुल मतदान हुआ।

 

डग : मतदान केंद्रों पर लगी रहीं कतारें
भवानीमंडी. इस बार जिला निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को लेकर 1 घंटे का समय बढ़ाने असर शहरी से लेकर ग्रामीण बूथ केन्द्रों पर देखने को मिला। डग विधानसभा क्षैत्र के भवानीमंडी में स्थित रामठी विद्यालय के बूथ केन्द्र पर सुबह 7 बजें से पहले ही महिला-पुरूष मतदाताओं सभी कामों को छोडक़र मतदान के लिए लंबी लाइन में लगे हुए दिखाई दिए।

 

बुजुर्ग मतदाता के परिजनों ने बताया कि पिंक बूथ पर महिला कर्मियों के तैनात होने से मतदान में देरी हो रही थी। जिस पर पुरूष कर्मियों की सहायता ली गई। करीब सवा 11 बजे रामनिवासी घटोद स्थित दिव्यांग बूथ केन्द्र पर ग्रामीण मतदाताओं की लंबी लाइने दिखी। सुरक्षा को लेकर सहस्त्र पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। कलाकार दिनेश जैन दिलवाला भी रावण की वेशभूषा में अपनी पत्नी के साथ भवानीमंडी के सेठ आनन्दी लाल पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ केन्द्र पर मतदान के लिए पहुंचे।