ग्रामीण क्षेत्र से एक महिला को प्रसव के लिए सोमवार सुबह सवारी टेम्पो से लेकर शहर के हीरा कुंवर बा जनाना चिकित्सालय लेकर आ रहे थे। इस दौरान अस्पताल के गेट पर ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई और वहीं टेम्पो में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को सूचना दी। तुरंत ही नर्सिंग स्टाफ ने महिला और बच्चे को संभाला और अस्पताल में भर्ती कराया। अभी महिला व बच्चा स्वस्थ है।