19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

दुर्घटना ने चार बच्चों से छीन लिया पिता का साया

दो बाइक की भिडंत में एक की मौत

Google source verification

झालरापाटन. झालरापाटन से सुनेल मार्ग पर सैटेलाइट अस्पताल के पास रविवार रात दो बाइक के बीच आपस में हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसे राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि असनावर कस्बा निवासी 35 वर्षीय कमलेश लोधा और 22 वर्षीय रोहित भील रविवार दोपहर को दुधाखेड़ी माता में आयोजित कार्यक्रम में खाना खाने के लिए गए थे। रात को वह दोनों बाइक से वापस असनावर लौट रहे थे कि देर रात सैटेलाइट अस्पताल के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में कमलेश गंभीर घायल हो गया, जबकि रोहित को मामूली चोट लगी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग इन दोनों को सैटेलाइट अस्पताल लेकर गए, जहां इन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन कमलेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर कमलेश को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे कोटा रैफर कर दिया। एंबुलेंस से कोटा ले जाते समय कमलेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन उसे वापस जिला चिकित्सालय लेकर आए। रात 1.45 बजे कमलेश का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस में सोमवार को अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई। थाना अधिकारी ने बताया कि कमलेश के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सामने से आ रहा बाइक चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।
चार मासूम हुए बेसहारा
मृतक कमलेश असनावर के बालिका विद्यालय के पीछे रहता था। उसके परिवार में 6 सदस्य है और कमाने वाला वह अकेला था। वह मजदूरी और हम्माली करके परिवार का पेट पाल रहा था। परिवार में उसकी पत्नी द्रोपदी बाई के अलावा तीन पुत्रियां और 1 पुत्र हैं। सबसे बड़ी बेटी ज्योति 12 साल की है। उससे छोटी उषा फिर रेणुका और सबसे छोटा पुत्र प्रवीण केवल 5 साल का है। पोस्टमार्टम के लिए रिश्तेदारों ने बताया कि कमलेश के माता पिता, बड़े भाई, बड़ी बहन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और घर में कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं है। ऐसे में मृतक की पत्नी द्रोपदी बाई पर पूरी जिम्मेदारी आ गई है।