
महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में 2 मई से शुरू होंगे प्रवेश
झालावाड़. सरकारी स्कूलों में सस्ती व अच्छी शिक्षा दिलाने का सपना देख रहे अभिभावकों के लिए खुश खबर है।
राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में प्रवेश की गाइड लाइन जारी कर दी है। राजकीय स्कूलों में 2 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो 10 मई चलेगी। 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। जिल में पांच स्कूलों में हजारों विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा लेने का अवसर मिल सकेगा। फिलहाल प्री-प्राइमरी कक्षाएं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री में ही संचालित की जाएगी। शेष महात्मा गांधी स्कूलों में कक्षा 1 से आठवीं कक्षा तक प्रवेश दिया जाएगा।
ये रहेगी प्रवेश प्रक्रिया-
-13मई को प्रवेश सूची विद्यालय में चस्पा की जाएगी
- 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी
- 15 मई को लॉटरी में चयन छात्रों की सूची संबंधित विद्यालय के बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।
स्कूलों में निर्धारित सीटें-
क्लास निर्धारित सीटें
कक्षा 1 से 5 30
कक्षा 6 से 8 35
कक्षा 9 से 12 60 सीटें प्रति सेक्शन
महात्मा गांधी कलेक्ट्री स्कूल में प्री-प्राइमरी में इतनी सीटों पर होगी लॉटरी
नर्सरी- 25 सीटें
एलकेजी- 25 सीटें
एचकेजी- 25 सीटें
जिले में इन स्कूलों में होगा प्रवेश-
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कलेक्ट्री,झालावाड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चांदखेडी खानपुर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ठीकरिया मनोहरथाना, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुनेल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पचपहाड़ में संचालित हो रहे हैं।
प्रवेश फार्म के साथ ये दस्तावेज लगाने होंगे-
-प्रवेश के साथ आवास प्रमाण-पत्र
-छात्र-अभिभावक का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पूर्व कक्षा की अंकतालिका की फोटो प्रति
रिक्त सीटों परनिकाली जाएगी लॉटरी-
कलेक्ट्री स्कूल में 2 मई से प्रवेश फार्म देना शुरू होंगे। अभिभावक स्कूल में आकर फार्म ले सकते हैं। 10 मई तक फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि है। 14 मई को प्राप्त आवेदनों की कक्षा वार लॉटरी निकाली जाएगी। विद्यालय की कक्षा नर्सरी में 25, तथा शेष कक्षाओं में रिक्त सीटों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।
रवि वशिष्ठ, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, झालावाड़।
Published on:
30 Apr 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
