19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

139 दिन बाद 4 नवंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल

ढैय्या-साढ़े साती से मिल सकेगी राहत  

less than 1 minute read
Google source verification
After 139 days, Saturn will move direct from 4th November

139 दिन बाद 4 नवंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल

न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए 4 नवंबर को मार्गी होंगे। यानि वे सीधी चाल चलेंगे। वे गत 18 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे, जो 139 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं। ज्योतिषियों का मत है कि अधिकांश राशियों के लोगों के रुके काम पूरे होने की प्रबल संभावना रहेगी। शनिदेव एक राशि में ढाई साल रहते हैं। कुंभ राशि में उनका प्रवेश 30 साल बाद गत 17 जनवरी को हुआ था। कुंभ उनके स्वामित्व वाली ही राशि है। राशि बदलाव से शनि की ढैय्या और साढ़े साती के जातकों को राहत मिलेगी।

कष्ट निवारण के उपाय

शनिदेव 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे। इसके बाद वे 23 फरवरी 2028 तक मीन राशि में रहते हुए वक्री व मार्गी होंगे। ज्योतिषी पं. राजेन्द्र कुमार जोशी के अनुसार आगामी 4 नवंबर को शनि रात 10:16 बजे मार्गी होंगे। कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि है। ज्योतिषी स्मिता पंडित के अनुसार अभी मकर, कुंभ व मन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती और कर्क, वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है। इन्हें राहत मिलेगी। शं शनैश्चाराय नमः मंत्र जाप से अच्छा फल मिलेगा।

राशियों पर असर

मेष- कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा।

वृषभ- नई नौकरी के प्रस्ताव

मिथुन- व्यापार में लाभ होगा, सेहत में सुधार।

कर्क- सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

सिंह-आर्थिक लाभ।

कन्या- स्वास्थ्य पर ध्यान दें, बगाड़े काम बनेंगे।

तुला यात्राएं होंगी, कार्यों में सफलता ।

वृश्चिक-खर्च बढ़ेंगे, विवाद से बचें।

धनु-संपति का लाभ मिलेगा।

मकर - राजकीय कार्यों में सफलता

कुंभ-संतान सुख अचानक लाभ।

मीन- मांगलिक कार्य होंगे।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग