18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

कोहरा, मावठ के बाद अब शीतलहर ने कंपकंपाया

बूंदाबांदी के बाद गर्म कपड़ों से लदे रहे लोग

Google source verification

पिछले चार दिन से कोहरा, मावठ और शीतलहर का दौर चल रहा है। सोमवार सुबह और रविवार रात को भी कई क्षेत्र में अच्छी मावठ हुई। भवानीमंडी क्षेत्र में मावठ के बाद शीतलहर चलने से लोग गर्म कपड़ों में दुबके रहे। सडक़ किनारे लोग अलाव तापते नजर आए। सर्दी बढऩे से मटर, सरसों, गेहूं आदि की फसलों में दाना अच्छा पड़ता है। किसान कुण्ड़ीखेडा गांव निवासी रोड सिह का कहना है कि तापमान गिरने से अच्छी फसल की उम्मीद है। मूंगफली, चाय, पकोड़ी एवं अन्य खानपान को लोग पसन्द कर रहे हैं। चाय की थडिय़ों पर दिनभर रौनक रही।

सुनेल कस्बे में पूरे दिन बादल छाए रहे और सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए। जिससे पूरा कस्बा सहित क्षेत्र ठिठुरता रहे। दिन के समय ही वाहनों की हैड लाइटें जली रही। दिसम्बर का महीना शुरू होने के साथ ही सर्दी का कहर भी बढऩे लगा। हालांकि पिछले कई दिन से मौसम में उतार-चढ़ाव और बदलाव हो रहा है। जिससे कभी बरसात तो कभी तेज धूप निकल रही है। वहीं रविवार सुबह से ही मौसम में ठंडक और ठिठुरन अधिक रही। सोकर उठने के साथ ही लोग कांपते हुए नजर आए, जिसका असर पूरे दिन देखने को मिला। अधिकतर लोग सर्दी के असर को कम करने के लिए हाथ रगड़ते रहे और गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। शाम से रात तक कस्बे में कई जगह पर लोग अलाव पर हाथ तापते हुए नजर आए।


खानपुर कस्बे सहित क्षेत्र में सुबह से हल्की रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर में भी कोहरा छाया रहा। 10 मिनट तक तेज मावठ की बारिश हुई। इससे गलियारों में पानी बह निकला। दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने को लेकर गर्म वस्त्रों से लदे रहे। आसमान में धुंध छाई रही। सोजपुर कस्बे में रविवार को मावठ की तेज बारिश हुई। इससे पानी बह निकला। दिनभर धूप नहीं खिलने से लोगों को सर्दी ने धूजणी छुड़ाई रखी।


रटलाई कस्बे में हल्की बारिश हुई और कोहरा छाया रहा। इसके कारण सर्दी का असर देखा गया। लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले कई दिनों से लगातार मौसम खराब रहने से लोग परेशान हैं। बारिश से फसलों को राहत तो मिल रही है लेकिन धूप नहीं निकलने से रोग लगने की संभावना बनी हुई है।
किसानों ने बताया कि इस समय बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हुई है । चना,सरसों,मसूर, अलसी, गेहूं आदि की फसलों में फायदा हुआ है । तो वहीं फूल,सब्जियों आदि फसलों में नुकसान हुआ है। पानी गिरने के साथ ही फूलों की खेती पर असर पड़ा है।