20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़ में बने 60 मीटर चौड़े रनवे पर हवाईजहाज भरेंगे उड़ान

झालावाड़ के पं. दीनदयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर बने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे पर शनिवार को हवाई सेवा की औपचारिक शुरूआत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

झालावाड़। झालावाड़ के पं. दीनदयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर बने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे पर शनिवार को हवाई सेवा की औपचारिक शुरूआत हो गई। यहां सोलह सीटर विमान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यन्त सिंह ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस हवाई पट्टी का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है, जहां बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है। स्थानीय अधिकारियों का दावा है कि इतना लंबा और इतना चौड़ा रनवे झालावाड़ के अलावा उत्तर भारत में जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।

उड़ान भरने से पूर्व राजे ने यहां पूजा अर्चना की

इस अवसर पर राजे ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूँ। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार यहां से सांसद बनी,तब इस क्षेत्र में सड़क मार्ग बहुत कम थे और जो थे वह भी सही नहीं थे। आज चारों तरफ चमचमाती सड़कें हैं। रेल और हवाई सेवा भी है। यहां समुद्र होता तो क्रूज जहाज भी चल जाता।

इस मौके पर विधायक गोविंद रानीपुरिया, कंवर लाल मीणा, कालूराम मेघवालए जिलाप्रमुख प्रेम दांगी, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमरए पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, सभापति संजय शुक्ला समेत कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व शनिवार को राजे ने डाक बंगले में मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन शर्मा को शपथ दिलाई