24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खानपुर का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता- कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशी बोले चुनाव में कोई चुनौती नहीं

खानपुर इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के लिए अहम सीट

2 min read
Google source verification
All round development of Khanpur is first priority - Congress, BJP can

खानपुर का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता- कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशी बोले चुनाव में कोई चुनौती नहीं


खानपुर इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के लिए अहम सीट, भाजपा ने चौथी बार नरेन्द्र नागर पर दांव लगाया, कांग्रेस ने दूसरी बार सुरेश गुर्जर पर भरोसा जताया है।

साक्षात्कार-


खानपुर- नरेन्द्र नागर


सवाल: चुनावी रण में सामने क्या चुनौती है
जवाब:चुनौती कोई नहीं है, चार बार से जीत रहे हैं,पांचवी बार भी चुनाव जितेंगे। कोई चुनौती नहीं है।कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया,इसलिए चुनौती किसी तरह की नहीं है।

सवाल:सरकार ने क्षेत्र के कितने वादे पूरे किए है
जवाब: सरकार ने कोई वादे पूरे नहीं किए वादे किए ही नहीं तो पूरे क्या करेंगे जो किए जैसे कर्ज माफी, बेरोजगार भत्ता जैसे मुद्दे अधूरे ही है। इन्हे ही लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

सवाल: खानपुर व बकानी में बस स्टैंड नहीं है बसों की कमी है।
जवाब:खानपुर में हमारे कार्यकाल में 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन निगम को फ्री जमीन नहीं दे सकते हैं। इसलिए जमीन का इश्यू हुआ था, अब फिर से हमारी सरकारी आएगी तो इसे केबिनेट में पास करवा कर शानदार बस स्टैंड बनाएंगे। बकानी में बसस्टैंड बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे। सरकार आने पर बसों की कमी भी पूरी की जाएगी।


सवाल: खानपुर व बकानी दो बड़े कस्बे है जहां अभी तक नगरपालिका नहीं बनी क्या करेंगे
जवाब: खानपुर व बकानी को नगर पालिका बनाना व बकानी में उपखंड कार्यालय खोलना पहली प्राथमिकता होगी।

शिक्षा: बीकॉम
आयु: 53
संपत्ति: चल-अचल 22 करोड़

खानपुर: सुरेश गुर्जर


सवाल: चुनाव मैं कौनसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं
जवाब: खानपुर में पांचबार से भाजपा का विधायक है, विधानसभा क्षेत्र में अभी तक गांवों में सड़कें नहीं है, नालियां नहीं है। बकानी व खानपुर के कई गांवों में पेयजल व सिंचाई की सुविधा नहीं है। हमारा प्रयास रहेगा कि इनमें पानी पहुंचाया जाएं। बकानी में उपखंड कार्यालय व डिप्टी कार्यालय कार्यालय खोला जाएं।बकानी में कॉलेज खोला जाएं।


सवाल: चुनावी रण में सामने क्या चुनौती है
जवाब: कोई चुनौती नहीं है। जनता के आशीर्वाद से टिकट मिला है,जनता चुनाव लड़ रही है मैं तो उनकी मांगों को सदन तक पहुंचाने का काम करुंगा। जनता की जीत जरुर होगी। आमजन की बेहद मांग पर फिर से पार्टी ने टिकट दिया है।इसलिए चुनौती तो कोई नहीं है। सरकार ने आमजन को राशन, चिकित्सा,बिजली सब फ्री किया है।

सवाल:सरकार ने क्षेत्र के कितने वादे पूरे किए है
जवाब: सरकार से हमने मांग कि थी कि बकानी क्षेत्र में कॉलेज खोला जाएं रटलाई में संस्कृत कॉलेज दिया। बकानी व खानपुर में कई जगह सड़कें बनी है। पनवाड़ में पीएचसी को क्रमोन्नत कर सीएचसी करवाया। कई जगह अंग्रेजी स्कूल खुलवाएं।

सवाल: खानपुर व बकानी में बस स्टैंड नहीं है बसों की कमी है।
जवाब: बकानी व खानुपर व रटलाई में इस बार दोनों जगह अच्छे बस स्टैड बनाना हमारी प्राथमिकता में है। बसों की कमी को भी पूरा किया जाएगा।

सवाल: खानपुर व बकानी दो बड़े कस्बे है जहां अभी तक नगरपालिका नहीं बनी क्या करेंगे
जवाब: दोनों बड़े कस्बे है यहां नगर पालिका बनवाना पहली प्राथमिकता होगी।