18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Murder in Jhalawar district : जमीन विवाद में घात लगाकर हमला, एक की हत्या

झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र का मामला

Google source verification

पनवाड़. थाना क्षेत्र के सुवालिया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद के चलते मारपीट में एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि चिकली निवासी राधेश्याम मीणा ने रिपोर्ट दी है। बताया कि वह अपने साले नरोत्तम मीणा उर्फ बबलू (40) पुत्र बद्री लाल के साथ गांव में पैदल आ रहे थे। इस दौरान हंसराज, पुरुषोतम, अजय आदि ने रास्ते में रोककर मारपीट की। इसमें नरोत्तम गंभीर घायल हो गया। उसे झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पनवाड़ थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि हंसराज पुत्र कालू लाल, पुरुषोत्तम पुत्र कालू लाल और अजय पुत्र कालू लाल समेत 4 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में फरियादी राधेश्याम मीना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को आरोपी पक्ष के लोगों ने सुबह उसके साले नरोत्तम उर्फ बबलू (40) पुत्र बद्रीलाल निवासी सुवालिया के घर पर आकर झगड़ा किया था । इस पर शाम को वह और नरोत्तम दोनों बाइक से पनवाड़ थाने मामला दर्ज कराने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर और सिंगोला गांव के बीच घात लगाकर बैठे आरोपियों ने लकडि़यों व लोहे के पाइप से हमला कर दिया। हमले में मेरे हाथ में फ्रेक्चर हो गया और नरोत्तम गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए खानपुर लेकर गए जहां से उन्हें झालावाड़ अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत होने से नरोत्तम को वहां से कोटा रेफर किया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसे वापस झालावाड़ अस्पताल लेकर आए, यहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई।