झालावाड़.एसीबी टीम झालावाड़ ने असनावर नायब तहसीलदार को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार रमेशचन्द चन्देल निवासी पी-75 ठाकुर साहब की बावड़ी के पास गिन्दौर को मिट्टी खुदाई कर ले जाते हुए टै्रक्टर टॉली व जेसीबी को छोडऩे के नाम पर स्वयं के कक्ष में 8 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी नायब तहसीलदार ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें से दो हजार पूर्व में प्राप्त कर लिए थे तथा शेष 13 हजार में से 8 हजार सोमवार को लेते हुए ट्रेप किया।
ढाबे पर बुलाकर की रिश्वत की मांग-
एएसपी मीणा ने बताया कि परिवादी रामस्वरुप सुमन निवासी अकतासा के टै्रक्टर व जेसीबी मशीन को 4 सितंबर अकतासा गांव की तलाई में से गांव में बने हुए तेजाजी मंदिर परिसर में पौधे लगाने के लिए मिट्टी की खुदाई कर ले जाते हुए मिट्टी से भरे टै्रक्टर ट्रॉली व जेसीबी मशीन को रास्ते में जाते समय रोककर वीडियो बनाया तथा परिवादी के जेसीबी ड्राइवर सुरेश के जरिए परिवादी को कॉल कर मौके पर बुलाया गया। पूर्व में ले चुका दो हजार रुपए- घूसखोर चंदेल ने असनावर में भैरुलाल काका के ढ़ाबे पर परिवादी को बुलाकर 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मौके पर ही परिवादी से दौ हजार रुपए प्राप्त किए गए। शेष रिश्वत राशि 13 हजार का सत्यापन हुआ जिसकी जगह 8 हजार रुपए देने पर अपने मोबाइल से वीडियो डिलीट करने तथा कोई कार्रवाई नहीं करने व मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर- ट्रॉली व जेसीबी मशीन को छोड़ देना। लेकिन परिवादी द्वारा शेष रिश्वत राशि के समय पर 8000 रुपए नहीं देने पर परिवादी को थाना असनावर के बीट कांस्टेबल महेन्द्र के जरिए आरोपी द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी मशीन को जब्त करने की फोन पर धमकी दिलवाई गई, इतना ही नहीं परिवादी के गांव अकतासा में कांस्टेबल को भिजवाकर बुलवाना व कांस्टेबल द्वारा परिवादी को परेशान नहीं करने के लिए अपने मोबाइल से कॉल कर बताया।
परिवादी के जलगांव से आते ही बुलाया-
मीणा ने बताया कि चंदेल ने परिवादी के जलगांव (महाराष्ट्र) चले जाने पर तथा वहां से सोमवार को आने पर मंगलवार को दोपहर बाद अपने कार्यालय में बुलाकर 8 हजार रुपए रिश्वत लेकर अपनी क्रीम कलर के ट्राउजर की बायीं जेब में रख ली, इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि 8 हजार रुपए बरामद कर ली। एसीबी नायब तहसीलदार के कार्यालय व घर पर भी तलाशी लेगी उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितना राशि व अन्य संपत्ति आदि मिलती है। वहीं इस मामले में धमकी देने वाला कांस्टेबल भी संदेह के घेरे में है।
इन्होने की कार्रवाई-
कार्रवाई करने वाली टीम में एएसपी भवानीशंकर मीणा, एएसआई भोजराज,कांस्टेबल देवदान सिंह, पवन कुमार, शिवराज, छोटूलाल आदि मौजूद रहे।