24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

विधानसभा चुनाव 2023: जिले में 38 फीसदी लोगों ने किया मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) का उपयोग

- जिले मेें 33 हजार युवाओं ने किया मतदान

Google source verification

झालावाड़.जिले में विधानसभा चुनाव 2023 शनिवार को संपन्न हुए। निर्वाचन विभाग ने मतदान के लिए करीब एक दर्जन दस्तावेजों को आधार माना था। जिले में 10 लाख 75 हजार 982 मतदाताओं में से करीब 8 लाख ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में शनिवार को हुए मतदान में जिले में कुल 80.72 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं गत वर्ष 80.96 ऐसे में ईवीएम में बंद 23 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा अब 3 दिसंबर को खुलेगा।शनिवार को हुए चुनाव में ईपिक व एक दर्जन दस्तावेज आदि का उपयोग कर मतदाताओं ने मतदान किया। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में10 लाख 75 हजार 982 मतदाता है। लेकिन इसमें से कुल 8 लाख 68 हजार 552 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ऐसे में 2 लाख 7 हजार 430 लोगों ने मतदान नहीं किया है।

ईपिक से किया मतदान-

विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के 333220 मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) से मतदान किया। वहीं 534491 मतदाताओं ने मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से अधिकृत 12 अन्य दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान सिद्धकर मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं टेंडर बैलेट से 47 लोगों ने मतदान किया। निर्वाचन लिस्ट के अनुसार लिस्ट के अनुसार 3726 लोगों ने, डमी बैलेट शीट के अनुसार 25 लोगों ने, अभियान के तहतहेल्प के दौरान 724 लोगों ने, अभियान के तहत सेनेज एवं हेल्प के तहत 48 लोगों ने, हियरिंग डिसएबिलिटी वाले 117, लोकोमोटर डिसएबिलिटी वाले 1229, अन्य डिसएबिलिटी वाले 456 लोगों ने मतदान किया। वहीं मॉक पोल के दौरान 69 वोट डाले गए ।
आयुवार मतदान
आयु वर्ग मतदान

18से19 वर्ष 33631
20 से 25 वर्ष 105163

80 वर्ष या अधिक 14197
झालावाड़ का महिला-पुरुष मतदान प्रतिशत
विधानसभा पुरुष महिला

डग 83.67 76.45
झालरापाटन 80.23 75.03

खानपुर 83.31 79.10
मण्थाना 85.50 82.66

कुल 83.09 78.19
जिले में शहरी मतदान प्रतिशत- 72.60
जिले में ग्रामीण मतदान प्रतिशत- 81.91

जिले में नवमतदाता मतदान प्रतिशत- 71.55
जिले में युवा मतदाता मतदान प्रतिशत- 37.84

जिले में बुजुर्ग मतदाता- 76.96
जिले में कुल मतदान प्रतिशत- 80.72

विधानसभा चुनाव 2023: मतदान प्रतिशत

विधानसभा मतदान प्रतिशत

डग 80.11
झालरापाटन 77.67

खानपुर 81.39
मनोहरथाना 84.12