
आखिर झालरापाटन की तस्वीर साफ, राजे के सामने रामलाल चौहान
प्रदेश की सबसे हॉट सीट झालरापाटन में लंबे मंथन के बाद रविवार देर रात को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की। कांग्रेस ने वसुन्धरा राजे के सामने सांैधिया राजपूत चेहरे को मैदान में उतारा है।
जातिगत समीकरण को देखते हुए टिकट
कांग्रेस ने पूर्व प्रधान रामलाल चौहान को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है। रामलाल चौहान जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट पाने में सफल हुए है। हालांकि अंत समय तक शैलेन्द्र यादव का भी दावेदारी में प्रबल नाम चल रहा था, लेकिन पिड़ावा क्षेत्र में सौन्धिया राजपूत समाज के वोटर अधिक होने से जातिगत समीकरण को देखते हुए कांग्रेस ने रामलाल चौहान को टिकट दिया है। ऐसे में नामांकन के एक दिन पूर्व तक लोगों को झालरापाटन सीट के टिकट का इंतजार था वो अब समाप्त हो गया।
झालरापाटन विधानसभा: रामलाल चौहान
पहली बार चुनाव लडेंगे चौहान
झालावाड़ कांग्रेस ने झालरापाटन सीट से पहली बार किसी सौन्धिया को उम्मीदवार बनाया है। राजनीतिक हल्के में इसकी चर्चा पूरे प्रदेशभर में हो रही है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम राजे के सामने 2003 व 2013 में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा था, वहीं 2018 में बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह को यहां लाकर राजे के सामने उतारा था। इस बार स्थानीय को टिकट देने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। ऐसे में कांग्रेस ने इस बार पैराशूट को नहीं उतारकर स्थानीय को मौका दिया है।
2018 में कितने वोटों से जीत या हार
वसुन्धरा राजे- 116484
मानवेन्द्रसिंह- 81504
जीत का अंतर- 34 980
टिकट मिलते ही पहली बात-
कांग्रेस ने टिकट मिलते ही रामलाल चौहान ने पत्रिका को बताया कि झालरापाटन क्षेत्र में उनकी पहली प्राथमिका है कि पूरे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र को कालीसिंध से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना होगा। पिड़ावा, रायपुर, सुनेल क्षेत्र में रोजगार के लिए उद्योग स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। स्कूल व कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। गांव व ढ़ाणियों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। संतरा बगीचों को बचाने के लिए संतरा प्रोसेसिंग यूनिट की लगाने के प्रयास किए जाएंगे।
विधानसभा- झालरापाटन
नाम: रामलाल चौहान
शिक्षा: 5 वीं पास
उम्र-67
कॅरियर-
पूर्व में पिड़ावा पंचायत समिति2005 से 2010 तक प्रधान रहे चुके है, जिला परिषद सदस्य, जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य, संदेश यात्रा पिड़ावा के प्रभारी, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भवानीमंडी ब्लॉक के प्रभारी रहे चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के सचिव व राजस्थान अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष है।
Published on:
06 Nov 2023 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
