22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑडिटोरियम को बजट की दरकार, चार साल से धूल फांक रहा करोड़ों का भवन

    - करीब चार करोड़ खर्च होने पर भी नहीं हुआ काम पूरा काम

2 min read
Google source verification
Auditorium needs budget, building worth crores has been gathering dust for four years

ऑडिटोरियम को बजट की दरकार, चार साल से धूल फांक रहा करोड़ों का भवन




झालावाड़.राजकीय पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक आयोजन सहित अन्य कार्यों के लिए करीब 4 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का ढांचा खड़ कर दिया है। लेकिन ऑडिटोरियम में अभी कुछ और काम होना है जो बजट के अभाव में अधूरा पड़ा है। ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी ने करीब 2 करोड़ 23 लाख रुपए की ओर मांग की है, अब बजट मिले तो ऑडिटोरियम का अटका काम पूरा हो। वहीं अतिक्रमण के चलते एक तरफ की चारदीवारी तक नहीं हो पा रही है। बावजूद इसके प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है।

इसलिए किया था निर्माण-
पीजी कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह, पूर्व छात्र परिषद, सांस्कृतिक आयोजन,सेमीनार,गांधी जयंती सहित कई आयोजन होते रहते हैं। ऐसे में ये आयोजन ऑडिटोरियम में हो इसके लिए सांसद कोष से जिला परिषद के माध्यम से 4 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन कुछआ चाल के चलते निर्माण कार्य को चार साल हो गए है। लेकिन अभी तक ऑडिटोरियम मूर्त रूप नहीं ले पाया है। ऐसे में कॉलेज में होने वाले आयोजन महंगे टेंट आदि लगवा कर ही करवाने पड़ रहे हैं।

2017 में हुआ था निर्माण शुरु-
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राजकीय महाविद्यालय में 4 करोड़ की लागत से 22 सितंबर 2017 को ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसे 21 सितंबर 2018 को ही पूर्ण होना था। लेकिन चार साल होने के बाद भी अभी काम अधूरा ही पड़ा हुआ है।

सीईओ ने लिखा पत्र, कोई कार्रवाईनहीं-
जिला परिषद सीईओ पूर्व में उपखंड अधिकारी झालावाड़ को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा चुके है। लेकिन उपखंड अधिकारी ने अभी तक अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। दो बार पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए नाप तोल कर लिया गया है। लेकिन अभी तक एक साइडका अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है।

अभी ये काम होने है-
पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में अभी कुर्सियां, म्यूजिक सिस्टम, एसी, वॉलपेंट सहित कई अंदर के कई काम अभी बाकी है। ये काम होने के बाद ही ऑडिटोरियम का काम पूरा होगा। शेष बचे काम के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने करीब 2 करोड़ 23 लाख रुपए का और बजट मांगा है। ऐसे में ये भी सवाल उठ रहे है कि जब तकमीना बनाया तब बजट का आंकलन इतना कम कैसा किया गया। अब बजट के अभाव में तीन चार साल से ऑडिटोरियम का काम अधूरा पडा़ है।

छात्र नेता बोले जल्द कार्य पूरा हो

पूर्व में ऑडिटोरियम के निर्माण की राशि के लिए 4 करोड़ दिए गए थे। लेकिन उसमें कार्य पूरा नही हो पाया और अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है। सरकार को बजट जारी करना चाहिए। ताकि महाविद्यालयों के कार्यक्रम में लगने वाला खर्च व समय की बचत होगी।

दीपेन्द्र सिंह राठौड़, छात्रसंघ अध्यक्ष, पीजी कॉलेज, झालावाड़।

महाविद्यालय के ऑडिटोरियम का काम बजट के अभाव में बंद पड़ा है। भवन के आगे झाडिया उग गईहै। जो काम होचुके हैं हो भी चारसे बेकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को ओर बजट देकर जल्द काम पूरा करवाना चाहिए साथ ही अतिक्रमण हटवाकर गेट बंद करना चाहिए ताकि अंदर गदंगी नहीं हो।
अरविंद भील,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष।

अतिरिक्त बजट मांगा है-
पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम के लिए 2 करोड़ 23 लाख का अतिरिक्त बजट मांगा गया है। एक करोड़ पहले का नहीं मिला।जैसे ही बजट मिलेगा कुर्सियां, म्यूजिक सिस्टम सहित शेष बचे हुए काम पूरे करवाएं जाएंगे।

रामबाबू तिवारी, अधीशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, झालावाड़।