
IAS Ayushi Jain
Jhalawar.डग. देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्था संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कस्बे की प्रतिभावान बालिका आयुषी जैन ने देश में 85 वीं रेंक प्राप्त कर कस्बे एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया। प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी अजीत कुमार मुहणोत एवं गृहिणी हंसा मुहणोत की सुपुत्री आयुषी ने परीक्षा में दूसरे सफल प्रयास में देश मे 85 वीं रेंक हासिल कर भारतीय पुलिस सेवा में जाकर देश सेवा करने का सपना साकार होने पर कस्बे एवं क्षेत्र गौरवान्वित हुआ। खबर मिलते ही माता पिता एवं परिवारजनों में खुशी का माहौल हो गया तथा कस्बे में भी लोगो को जानकारी मिलते ही खुशी जाहिर कर आयुषी के घर पर परिजनों बधाई देने वालो का तांता लगा। निवास पर खुशी जाहिर कर ढोल ढमाकों के साथ आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। आयुषी ने बताया कि श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को जाता है तथा दिन रात कड़ी मेहनत से सफलता मिली है।
Published on:
25 Sept 2021 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
