scriptसावधान! वाट्सएप पर आने वाला शादी का निमंत्रण पड़ सकता भारी | साइबर ठग निकाल रहे ठगी के नए तरीके | Patrika News
झालावाड़

सावधान! वाट्सएप पर आने वाला शादी का निमंत्रण पड़ सकता भारी

झालावाड़ @ पत्रिका. साइबर ठग हर दिन ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए शादी का निमंत्रण देना और पीएम आवास योजना के बारे में बताने के लिए एपीके एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर भेजकर ठगी की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड का जो तरीका साइबर अपराधी […]

झालावाड़Nov 19, 2024 / 11:03 am

harisingh gurjar

झालावाड़ @ पत्रिका. साइबर ठग हर दिन ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए शादी का निमंत्रण देना और पीएम आवास योजना के बारे में बताने के लिए एपीके एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर भेजकर ठगी की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड का जो तरीका साइबर अपराधी अपना रहे हैं, उसमें एपीके फाइल भेजी जा रही है। ये एपीके फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते हैं। इसके साथ ही हैकर्स व्हाट्स ऐप के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी के निमंत्रण कार्ड के नाम से एपीके फाइल भेजते हैं। इसे डाउनलोड करते ही हैकर्स हमारे व्हाट्स ऐप को हैक करके हमारे कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप के नंबरों पर भेज देते हैं। लोग परिचित के व्हॉट्स एप नंबर से आई एपीके फाइल को विश्वास करके डाउनलोड कर लेते हैं।
यह रखें सावधानी

हमें व्हाट्स एप अकाउंट को भी सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसके लिए व्हाट्स एप अकाउंट की टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को इनेबल रखना चाहिए। यदि अनजाने में एपीके फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए। इसके बाद बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रिज करवाएं। यहीं नहीं एपीके फाइल को भी अनस्टाल कर दें।
ऐसे कर रहे ठगी

एपीके फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते ही यह हमारे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है। इससे हमारे डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है। साइबर अपराधी हमारे फोन के मैसेजेस देख लेते हैं। जिससे ओटीपीए पिन नंबर आदि हैकर्स के पास चले जाते हैं। कंट्रोल साइबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या फंड ट्रांसफर कर लेते हैं।
नैतिक मूल्यों को विकसित कर अच्छे नागरिक बने

झालावाड़ राजकीय पीजी कॉलेज में महिला सेक्स एज्युकेशन पर दो दिवसीय वर्कशॅाप हुई। सोमवार को वर्कशाप में संयोजिका प्रोफेसर अलका बागला ने अतिथियों स्वागत किया। मुख्य वक्ता विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शशि गजराना ने महिला सुरक्षा एवं न्यायिक विधान विषय पर व्याख्यान देते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट, डॉवरी एक्ट,चाइल्ड मैरिज एक्ट की जानकारी दी। समाज सेवी जया गुप्ता ने शिक्षा एवं निजी व्यवसाय के दृष्टिकोण से उपयोगी कम्प्यूटर कोर्सेज की जानकारी दी। लघु उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी रुचि तोदी ने महिलाएं स्वयं के व्यवसाय से कैसे अपने हुनर एवं प्रतिभा को कैसे मंच प्रदान करें इस पर विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ.फूलसिंह गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थियो के लिए यह सभी सहशैक्षणिक कार्यक्रम में आयोजित होते हैं उनमें भाग लें। संचालन डॉ.अशोक कंवर शेखावत ने किया। वहीं पीपीटी के माध्यम से प्रवीण कुमार नेे नैतिक मूल्यों को विकसित करके अच्छा नागरिक बनने में एक सहायक विषय व प्राचीन भारत में सेक्स एजूकेशन विषय पर प्रकाश डाला।डॉ. कमलेश द्वारा सेक्शुअल हाइजीन और पीरियड्स से संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय रहने वालों को पुरस्कार दिए गए।
कुचीपुड़ी नृत्य कल-

पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बुधवार को स्पिक मैके की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना ऐश्वर्या रामाकृष्णन द्वारा कुचीपुड़ी नृत्य आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संयोजक सुरेन्द्र कुमार जैन ने दी।

Hindi News / Jhalawar / सावधान! वाट्सएप पर आने वाला शादी का निमंत्रण पड़ सकता भारी

ट्रेंडिंग वीडियो