
jhalawar
झालावाड़।शहर की जख्मी सड़कों के जख्म भरने के लिए
बिछाई गई गिट्टी दुपहिया वाहन चालकों, राहगीरों समेत दुकानदारों के लिए आफत बन गई
है। इसके चलते फिसलकर आए दिन गिर रहे है। शहर के मामा भांजा से बड़ा बाजार तक हो
रहे करीब दो दर्जन से अधिक गड्ढो में डाली गई गिट्टी के चलते किसी बड़े हादसे की
आशंका बनी हुई है।
इन गड्ढो में केवल गिट्टी को डाल दिया गया। इसके
चलते ही भारी वाहनों के निकलने के साथ ही गिट्टी उझलने से राहगीर व दुकानदारों को
परेशानी हो रही है। वहीं दुपहिया वाहनचालक इस पर फिसल रहे है। वाहन चलाने के दौरान
ये पत्थर लोगों व दुकानदारों पर भी लग रहे है।
बिखर रही
गिट्टी
शहर के गड्ढो में डाली गई गिट्टी अब वाहनों के कारण पूरी सड़क पर
फैल गई है। इससे वाहनों को निकालने में परेशानी हो रही है। कई बार दुपहिया वाहन
चालकों का संतुलन बिगड़ने से वे गिर जाते है। इस बारे में लोगों ने उच्चाधिकारियों
को अवगत कराया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
पेचवर्क का
इंतजार
मामा भांजा से बड़ा बाजार तक करीब दो दर्जन से अधिक गड्ढो को अब
पेचवर्क का इंतजार है इन पर कच्चे पेच कर दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है।
लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। पेचवर्क नहीं होने से सड़क
की हालत ओर खराब होती जा रही है।
मुश्किल हुआ सफर
शहर की मुख्य
सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहन रोजाना निकल रहे है। लेकिन सड़कों के गड्ढो के लिए
विभाग ने अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला। इससे लोगों की परेशानी लगातार
बढ़ती जा रही है। सुबह एवं शाम को बाजारों में अक्सर वाहनों का जमावड़ा रहता है,
लेकिन गड्ढो के चलते यातायात बाधित होने से अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है। इसके
चलते वाहनों को निकालने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दुर्घटना का इंतजार
शहर की सड़कों पर भी पर्याप्त पानी के निकास का समुचित प्रबंध नहीं होने से
सड़कों पर पानी भर जाता है। इसके चलते सड़क पर पानी भरने से गड्ढे हो जाते है।
सड़कों पर ड्रेनेज नहीं होने से पानी भर जाता है।
गड्ढो में डाली गिट्टी को
समतल किया जाएगा। पक्के पेच 15 सितम्बर के बाद होंगे। सड़कों के गड्ढो पर बिखरी
गिट्टी को सिमटवा देंगे।आर.के.सोनीसहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
