झालावाड़.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी। इसको लेकर जिलेवासियों में अपार उत्साह देखा जा रहाहै। पूरे यात्रा मार्ग को झंडियों व बैनरों से सजाया गया है। यात्रा का शुभारंभ सोमवार सुबह 6 बजे कालीतलाई गांव से होगा।कालीतलाई से 14 किमी चलकर यात्रा करीब 10 बजे बाली-बोरदा चौराहे पर पहुंचेगी। जहां राहुल गांधी लंच लेंगे। इसके बाद सभा होगी। उसके बाद इसके बाद 3.30बजे नाहरड़ी से यात्रा शुरु होगी। 9 किमी चलकर यात्रा शाम 6.30 बजे चन्द्रभागा भैरुपुरा चौराहा पहुंचेगी जहां नुक्कड़ सभा होगी। इसके बाद 6 किमी कार से चलकर राहुल रात्रि विश्राम के लिए खेल संकुल पहुंचेगे। यात्रा दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 6 बजे खेल संकुल से शुरु होकर 10 बजे देवरी घटा पहुंचेगी, जहां लंच होगा। इसके बाद यात्रा 3.30 बजे सुकेत के लिए रवाना हो जाएगी।
4 हजार जवान तैनात-
राहुल गांधी की सुरक्षा में खेल संकुल में करीब 4 हजार पुलिस के जवान तैनात किए गए है। वहीं वीआईपी की सुरक्षा में कोई चुक नहीं हो, मुख्य रास्ते में किसी प्रकार का जाम नहीं लगे इसके लिए भी अलग से यातायाता पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
शक्ति प्रदर्शन-
कांग्रेस नेताओं ने चंवली बोर्डर से लेकर झालावाड़ तक अपने-अपने हिसाब से रोड के दोनों तरफ छोटे-बड़े बेनर लगाए। बैनरों से साफ झलक रहा है कि नेताओं ने आगामी विधानसभा चुना को देखते हुए शक्ति प्रदर्शन दिखाया। कई नेताओं ने बैनर के नीचे विधानसभा का नाम भी दिया है। तो कई नेताओं ने अपने पोस्टर के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट के फोटो लगाए।