
झालावाड़ जिले में सोमवार सुबह हुई बरसात का नजारा।
दिनभर ठंडी हवाएं चलने से मौसम रहा खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत
झालावाड़. जिले में बिफरजॉय का सोमवार को असर नजर आया। सुबह 3 बजे से जोरदार बारिश व तेज हवा का दौर शुरु हुआ जो सुबह रात बजे तक जारी रहा। इस दौरान जोरदार बारिश होने से सडक़ों पर पानी बह निकला। वहीं दिनभर बादल छाए रहे। मौसम सुहाना रहा। लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। सोमवार को झालावाड़, झालरापाटन व सुनेल, पिड़ावा, खानपुर, पनवाड़ आदि जगह जोरदार बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा।
रटलाई. कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को हल्की बारिश हुई। वहीं आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। इससे मौसम सुहाना हो गया। सोमवार सुबह करीब आधा घण्टे तक हल्की बारिश हुई। जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की हवाएं चली।
खेतों में भर गया पानी
भवानीमंडी. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के चलते दो दिनों से सुबह से ही दिनभर बादल छाए रहे। सोमवार सुबह 4 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह 8 बजे तक जारी रहा।
भवानीमडी-पचपहाड़ के शहरी क्षेत्र में वर्षामापी यंत्र में 17 एमएम बारिश मापी। 4 घंटे की हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक हो गई। सडक़ें भी तर ब तर हो गई। खेतों में भी पानी भर गया। लगातार हुई बारिश के कारण झुग्गी झोपडिय़ों में जीवन यापन करने वाले परिवारों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
झालरापाटन. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के राजस्थान में प्रवेश लेने के बाद रविवार देर रात से ही इसका असर नगर में भी देखने को मिला। रविवार रात दो बजे से तेज आंधी चलना शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। सुबह 4 बजे आसमान में घनघोर बादल छाने के साथ ही बरसात का दौर शुरू हो गया, जो सुबह 9 बजे तक लगातार जारी रहा। मौसम विभाग में यहां पर येलो अलर्ट जारी कर रखा है। सोमवार सुबह हुई बरसात के बाद तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट आई है। इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।
Published on:
19 Jun 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
