11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों में लगातार भैंसे चोरी हो रही है और पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है

पीडि़तों ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने भैंस की कीमत 90 हजार रुपए मांगी। बाद में पुलिस ने आरोपियों को छोड़ने के लिए उन पर दबाव बनाया

2 min read
Google source verification

झालरापाटन निवासी नंदलाल गुर्जर, राज गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर आदि प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर के गुर्जर मोहल्ला निवासी नंदलाल गुर्जर के खेत से एक माह पूर्व गांव बिरियाखेड़ी निवासी दहिया कंजर व गजरिया कंजर भैंस को चुराकर ले गए, जिसे उन्होंने ले जाते हुए देख लिया और उनका पीछा किया तो आरोपी भैंस को वाहन में रख कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने शहर थाना में दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।

गुर्जर समाज के लोगों ने झालरापाटन नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए दिन भैंसें चोरी होने और रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर गुरुवार को शहर पुलिस थाने पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा बाद में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

झालरापाटन निवासी नंदलाल गुर्जर, राज गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर आदि प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर के गुर्जर मोहल्ला निवासी नंदलाल गुर्जर के खेत से एक माह पूर्व गांव बिरियाखेड़ी निवासी दहिया कंजर व गजरिया कंजर भैंस को चुराकर ले गए, जिसे उन्होंने ले जाते हुए देख लिया और उनका पीछा किया तो आरोपी भैंस को वाहन में रख कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने शहर थाना में दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।

पुलिस ने आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाया

इसके बाद पीडि़तों ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने भैंस की कीमत 90 हजार रुपए मांगी। बाद में पुलिस ने आरोपियों को छोड़ने के लिए उन पर दबाव बनाया और कहा कि तुम इन्हें छोड़ दो अन्यथा पुलिस तुम्हारे खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लेगी जिससे बाप बेटों को जेल जाना पड़ेगा। इसके अलावा भी समाज के पूरी लाल और नंदलाल की भी भैंस चोरी हुई है और आए दिन कंजर समाज के लोग उनके मवेशी चुराकर ले जा रहे हैं, पुलिस के कार्यवाही नहीं करने से इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। समाज के लोगों ने बताया कि कंजर समाज के लोग उन्हें चौकीदारी की रकम देने के लिए दबाव बनाते हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने पर गोली से मारने की धमकियां देते हैं। जिससे सभी लोग परेशान है।

यह मामला एक माह पूर्व का है। मैंने अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर ज्वाइन किया है, फिर भी मामले की जांच करवा कर दोषी जनों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

हरलाल मीणा, थानाधिकारी शहर थाना झालरापाटन