समय पर पूरे नहीं हो रहे निर्माण कार्य, आमजन परेशान
पिड़ावा. झालावाड़ जिले के पिड़ावा नगर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही व अनदेखी से मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021 के कार्य अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। इसका खमियाजा आमजन व व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं पांच साल की गारंटी वाली सीसी सड़कें कुछ माह में ही उखड़ने लगी है।
सात ड्रम चौराहे से मायाखेड़ी चौराहे तक नाला निर्माण करवाया जा रहा है। यहां निर्धारित मापदंडों पर कार्य नहीं हो रहा है। नाले का निर्माण सीधा नहीं किया गया है। इसे आड़ा तिरछा बनाया है और इसके ढकान में जिस सरिए का इस्तमाल किया जा रहा वह निर्धारित मापदण्ड में नहीं है। जानकारों ने बताया कि इसमें 12 एमएम और आठ एमका सरिया लिया जा रहा है जबकि 12 और 10 एमएम का सरिया लेना चाहिए और इसकी जाल की गैप 6 इंच होनी चाहिए जबकि इसमें 9 इंच की गैप ली जा रही है। अगर इस तरह से इसका निर्माण होता रहा तो इससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना घट सकती है।
एक साल पहले ही पूरा होना था निर्माण
सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा 7 फरवरी से 6 सितम्बर 2022 तक सीसी सड़क और नाले का निर्माण पूरा करना था लेकिन अभी तक इसका काम ही चल रहा है। इस पर 2 करोड़ 84 लाख रुपए खर्च होने हैं।
व्यापारियों का व्यापार चौपट
संवेदक द्वारा काफी समय से नाला निर्माण के लिए खुदाई तो कर दी लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से करने से दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा उन्हें और ग्राहकों को आने जाने में समस्या आ रही है और कई बार लोग इसमें गिर कर चोटिल हो गए हैं। व्यापारी जसवंत सिंह, महावीर जैन, पारस जैन, कालू आदि ने बताया कि संवेदक द्वारा कई महीनों से नाले के निर्माण के लिए खुदाई कर रखी है लेकिन नाले का निर्माण का कार्य धीमी गति से कर रहा है।
अगर नाले के ढकान में सरिया की जाल में 6 इंच की गैप में होना चाहिए अगर 9 इंच की गैप रही है तो कनिष्ठ अभियंता को भेजकर दिखवाते हैं।
ऋषिकेश मीणा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग