13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीजी कॉलेज में कैंटिन शुरु, अब मिलेगी बच्चों को सुविधाएं

फीताकाट कर कैंटिन का उद्घाटन किया

less than 1 minute read
Google source verification
Canteen started in PG College, now children will get facilities

पीजी कॉलेज में कैंटिन शुरु, अब मिलेगी बच्चों को सुविधाएं


झालावाड़.पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों की लंबे असरे से चली आ रही मांग मंगलवार को आखिर पूरी हो गई। कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य डॉ.फूलसिंह गुर्जर फीताकाट कर कैंटिन का उद्घाटन किया।कैंटिन समिति प्रभारी गजेन्द्र कुमार मालवीया,सदस्य डॉ. राजकुमार गुप्ता, मनीष सिंह चौहान का भी कैंटिन खोलने में सराहनीय कार्य रहा।कैंटिन संचालक विष्णु दांगी, प्राचार्य डॉ.फूलसिंह गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने फीता काटा। इस मौके पर डॉ. डी.एस.एन. प्रसाद, डॉ. प्रणव देव, डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, रामकिशन माली, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. हमीद अहमद, डॉ. रेणु मीणा, डॉ. सुमन खींची, कृष्णपाल सिंह, ईश्वर तानीवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।


जिले के युवा देश के सैनिकों के सम्मान में रविवार को लगाएंगे दौड़
झालावाड़.देश के सैनिको के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए जिले के युवा रविवार को दौड़ लगाएंगे। यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि १971 के युद्ध के दौरान हमने 16 दिसम्बर को पाकिस्तान को न केवल हराया था बल्कि पाकिस्तान के दो टुकडेकर बांग्लादेश बना दिया था। इस युद्ध में 93000 पाकिस्तानी सैनिको ने भारत की सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था, जो कि आज तक के भारतीय सेना कि युद्ध इतिहास की सबसे बड़ीजीत है और सबसे बडा आत्मसमर्पण है। उदयभानसिंह ने बताया कि भारतीय सैनिको के सम्मान रविवार को वॉक व रनिंग का कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम में करीब १०हजार नागरिक भाग लेंगे।