scriptतीतरवासा सरपंच के विरूद्ध 20 हजार रिश्वत लेने का मामला दर्ज | Case registered for taking bribe of 20 thousand against Titarvasa sarp | Patrika News

तीतरवासा सरपंच के विरूद्ध 20 हजार रिश्वत लेने का मामला दर्ज

locationझालावाड़Published: Feb 11, 2021 10:51:39 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

-उपसरपंच की शिकायत पर हुई कार्रवाई-ईंट भटटा संचालक के विरूद्ध भी मामला दर्ज

Case registered for taking bribe of 20 thousand against Titarvasa sarp

तीतरवासा सरपंच के विरूद्ध 20 हजार रिश्वत लेने का मामला दर्ज,तीतरवासा सरपंच के विरूद्ध 20 हजार रिश्वत लेने का मामला दर्ज,तीतरवासा सरपंच के विरूद्ध 20 हजार रिश्वत लेने का मामला दर्ज

तीतरवासा सरपंच के विरूद्ध 20 हजार रिश्वत लेने का मामला दर्ज
-उपसरपंच की शिकायत पर हुई कार्रवाई
-ईंट भटटा संचालक के विरूद्ध भी मामला दर्ज

झालावाड़/झालरापाटन.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तीतरवासा के सरपंच कालूलाल भील व ईंट भट्टा संचालक रामलाल प्रजापत के विरूद्ध 20 हजार रूपए रिश्वत के लेने का मामला दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत तीतरवासा के उपसरपंच रायसिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि सरपंच कालूलाल भील ने ग्राम पंचायत के गंाव श्योपुर में चारागाह भूमि में खाई खुदाई का कार्य मनरेगा योजना में मजदूरो के स्थान पर जेसीबी से करवाया तथा इस कार्य के पेटे करीब 40 मजदूरों के खातो में मजदूरी का पैसा प्रति मजदूर 202 रूपए के हिसाब से 10 दिन के लगभग 80 हजार रूपए जमा करवाए जबकि नियमानुसार यह कार्य जेसीबी से नही करवाया जा सकता है। उपसरपंच ने कनिष्ठ अभियंता से जानकारी की तो किए गए कार्य की मजदूरी 78 हजार रूपए मस्टररोल में भरी होना बताया। इस सबंध में उपसरपंच ने सरपंच से बातचीत की तो उसने कहा कि मजदूरों के खातो में रकम जमा होने पर उनको 10 दिन के केवल 400-500 रूपए प्रतिमजदूर के हिसाब से ही भुगतान करना है तथा शेष राशि मजदूरों से वापस वसूल कर जेसीबी के के 5-7 हजार रूपए व अन्य खर्चे काटकर आधा-आधा बांट लेेंगे। इस प्रकार सरपंच ने नियम विरूद्ध कार्यकर फर्जी तरीके से काम करवाना बताकर मुझे प्रलोभन देकर मजदूरों के खातो में राशि जमा कर भुगतान राशि के अलावा शेष राशि मेरे मार्फत फिर से मजदूरो से उनके खातो में से निकलवाकर भ्रष्ट आचरण कर रिश्वत के रूप में लेना चाहा। सरपंच ने 20 हजार रूपए रिश्वत राशि के रूप में मांग की और इन्हे लेना चाहते है मैं लोकसेवक जैसे पद पर हूं और सरपंच को ट्रेप करवाना चाहता हूं इस प्रकार सरपंच ने सरकार द्वारा संचालित फ्लेगशीप योजना मनरेगा में भ्रष्टाचार किया। अतिरिक्त अधीक्षक ने बताया कि उपसरपंच की शिकायत पर टीम ने पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर उपसरपंच रायसिंह गुर्जर व सरपंच कालूलाल भील को रिश्वत लेन देन के सबंध में वार्ता करने पर आरोपी सरपंच द्वारा रिश्वत की राशि 20 हजार रूपए झालरापाटन ईमली दरवाजा क्षेत्र निवासी रामलाल प्रजापत द्वारा ग्रहण कर अपनी पहनी हुई सिलेटी रंग की पेंट की चौथी जेब में रख ली जिसे टीम ने मेला मैदान के पास मंूडलियाखेड़ी बांध के निकट स्थित ईंट भटटा के यहां से रामलाल प्रजापत से बरामद कर दोनों जनो के विरूद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो